27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिवासी बस्तियों में दो सप्ताह में डायरिया से 6 लोगों की मौत

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया दूषित जल के सेवन से जनजातीय लोगों में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Erode Death

ईरोड. तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में ईरोड जिले में आदिवासी बस्तियों में डायरिया के कारण छह लोगों की मौत हो चुकी है। सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के तलावडी क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 24 मई को डायरिया के कारण चार लोगों की मौत हो गई। 5 जून को दो और लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया मृतक थडासलट्टी और इटराई आदिवासी बस्तियों के थे, जहां पिछले कई वर्षों से सैकड़ों लोग दैनिक मजदूरी करते हैं।

आदिवासी लोगों और एक सामाजिक सेवा संगठन से शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने गांवों का दौरा किया। इस दौरान बीमार लोगों का इलाज किया और शिविर लगाए गए। अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों का सत्यमंगलम सरकारी अस्पताल में डायरिया का इलाज चल रहा है और दो अन्य को इसी शिकायत के लिए चामराजनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया दूषित जल के सेवन से जनजातीय लोगों में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं।

बड़ी खबरें

View All

समाचार

ट्रेंडिंग