scriptआदिवासी बस्तियों में दो सप्ताह में डायरिया से 6 लोगों की मौत | Patrika News
समाचार

आदिवासी बस्तियों में दो सप्ताह में डायरिया से 6 लोगों की मौत

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया दूषित जल के सेवन से जनजातीय लोगों में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं।

चेन्नईJun 10, 2024 / 02:41 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Erode Death

ईरोड. तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में ईरोड जिले में आदिवासी बस्तियों में डायरिया के कारण छह लोगों की मौत हो चुकी है। सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के तलावडी क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 24 मई को डायरिया के कारण चार लोगों की मौत हो गई। 5 जून को दो और लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया मृतक थडासलट्टी और इटराई आदिवासी बस्तियों के थे, जहां पिछले कई वर्षों से सैकड़ों लोग दैनिक मजदूरी करते हैं।

आदिवासी लोगों और एक सामाजिक सेवा संगठन से शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने गांवों का दौरा किया। इस दौरान बीमार लोगों का इलाज किया और शिविर लगाए गए। अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों का सत्यमंगलम सरकारी अस्पताल में डायरिया का इलाज चल रहा है और दो अन्य को इसी शिकायत के लिए चामराजनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया दूषित जल के सेवन से जनजातीय लोगों में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं।

Erode death

Hindi News/ News Bulletin / आदिवासी बस्तियों में दो सप्ताह में डायरिया से 6 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो