1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 सालों का अफेयर…प्रेमिका बोली- मैं पढ़ी लिखी…वो आटो चालक, दूसरे प्रेमी से कहकर करवा दिया कांड

उत्तर प्रदेश के आगरा में 20 जून की रात जोनल पार्क (ताजगंज) के पास हुई ऑटो चालक बिलाल की नृशंस हत्या में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। उससे पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमिका ने ही इस साजिश को रची थी।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Aman Pandey

Jun 26, 2025

UP news

आगरा में 20 जून को हुई ऑटो चलाक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

आगरा के बोदला, जगदीशपुरा निवासी बिलाल की 20 जून की बेरहमी से हत्या की गई थी। उसका गला और हाथों की नसें धारदार हथियार से काटी गई थीं। पत्थर से चेहरा और सिर कुचल दिया गया था। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी फरमान और उसके साथी आमिर को जेल भेज दिया था। अब पुलिस ने बिलाल की प्रेमिका ईशा को गिरफ्तार कर किया है। पूछताछ में ईशा ने कबूल किया है कि बिलाल से पीछा छुड़ाने और खाला के बेटे फरमान से निकाह करने के लिए उसने ही यह पूरी साजिश रची थी। बिलाल पिछले 7 साल से ईशा को जानता था।

निकाह के लिए बना रहा था दबाव

पुलिस के मुताबिक, ईशा ने पूछताछ में बताया कि वह बिलाल उसके लिए मुसीबत बन गया था। वह पढ़ी-लिखी थी और एक ऑटो चालक से निकाह नहीं करना चाहती थी। बिलाल उस पर लगातार दबाव बना रहा था। साथ बिताए समय का हवाला देकर उसे बदनाम करने की धमकी भी देता था।

फरमान को मोहरा बनाकर रास्ते से हटवाया

अपनी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए ईशा ने अपनी खाला के बेटे फरमान को मोहरा बनाया। फरमान ईशा को पसंद करता था। उससे निकाह करना चाहता था। ईशा ने फरमान से कहा कि बिलाल के रहते यह संभव नहीं है। ईशा की बातों में आकर फरमान, बिलाल को रास्ते से हटाने के लिए तैयार हो गया। उसने अपने साथी आमिर के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में हादसा, ट्रक की टक्कर के बाद अलकनंदा में गिरी बस, 1 यात्री की मौत, कई लापता

चार्जशीट में शामिल होंगे ये साक्ष्य

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हत्याकांड में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। इसमें डिजिटल और फोरेंसिक साक्ष्यों को भी शामिल करने को कहा गया है।