27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 ट्रेनें दो दिन पूरी तरह रद्द, 5 आंशिक रद्द

नित्तूर और संपीगे रोड के बीच लेवल क्रॉसिंग-64 पर रोड अंडर ब्रिज के लिए अस्थाई गर्डर डालने और हटाने के लिए आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण रेलवे ने 8 ट्रेनों को दिन के लिए रद्द करने का निर्णय किया है। रेलवे के अनुसार ये ट्रेने 8 और 15 अगस्त को दो दिन के लिए पूरी तरह रद्द रहेंगी।

2 min read
Google source verification
CG Train Cancelled

CG Train Cancelled

5 ट्रेनों का मार्ग बदला, 5 ट्रेन रहेंगी रेगुलेट

बेंगलूरु. नित्तूर और संपीगे रोड के बीच लेवल क्रॉसिंग-64 पर रोड अंडर ब्रिज के लिए अस्थाई गर्डर डालने और हटाने के लिए आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण रेलवे ने 8 ट्रेनों को दिन के लिए रद्द करने का निर्णय किया है। रेलवे के अनुसार ये ट्रेने 8 और 15 अगस्त को दो दिन के लिए पूरी तरह रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों में ट्रेन संख्या 07346 तुमकूरु-चामराजनगर दैनिक यात्री स्पेशल, 07328 चामराजनगर-मैसूरु दैनिक यात्री स्पेशल,16239 चिक्कमगलूर-यशवंतपुर दैनिक एक्सप्रेस,16240 यशवंतपुर-चिक्कमगलूर दैनिक एक्सप्रेस, 06576 तमकूरु-केएसआर बेंगलूरु मेमू स्पेशल, 06575 केएसआर बेंगलूरु-तुमकूरु मेमू स्पेशल, 16579 यशवंतपुर-शिवमोग्गा टाउन इंटरसिटी डेली एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 16580 शिवमोग्गा टाउन-यशवंतपुर इंटरसिटी डेली एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। -------------------

5 ट्रेन का आंशिक रद्द रहेंगी8 और 15 अगस्त को ट्रेन संख्या 06571 केएसआर बेंगलूरु-तुमकूरु मेमू स्पेशल हीरेहल्ली-तुमकूरु स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द होकर यह हीरेहल्ली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। ट्रेन संख्या 06572 तुमकूरु-केएसआर बेंगलूरु मेमू स्पेशल तुमकूरु-हीरेहल्ली स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और यह अपने निर्धारित प्रस्थान समय पर हीरेहल्ली से शुरू होगी। ट्रेन संख्या 20652 तालगुप्पा-केएसआर बेंगलूरु डेली एक्सप्रेस को अर्र्सीकेरे-केएसआर बेंगलूरु स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा और यह अर्सिकेरे में ही रुक जाएगी। ट्रेन संख्या 12726 धारवाड़-केएसआर बेंगलूरु सिद्धगंगा डेली एक्सप्रेस को अर्र्सीकेरे-केएसआर बेंगलूरु स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा और यह अर्सीकेरे में ही रुक जाएगी। ट्रेन संख्या 12725 केएसआर बेंगलूरु-धारवाड़ सिद्धगंगा डेली एक्सप्रेस को केएसआर बेंगल्रूरु-अर्सीकेरे स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा और यह अपने निर्धारित प्रस्थान समय पर अर्र्सीकेरे से ही चलेगी।

-------------------पांच ट्रेनों का मार्ग बदला

7 और 14 अगस्त को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 17310 वास्को डी गामा-यशवंतपुर डेली एक्सप्रेस को अर्सीकेरे, हासन, नेलमंगला, यशवंतपुर स्टेशनों के रास्ते चलाया जाएगा। 8 और 15 अगस्त को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 22687 मैसूरु-वाराणसी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को यशवंतपुर, नेलमंगला, हासन, अर्सीकेरे स्टेशनों के रास्ते चलाया जाएगा। 8 और 15 अगस्त, 2024 को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 82653 यशवंतपुर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को यशवंतपुर, नेलमंगला, हासन, अर्र्सीकेरे स्टेशनों के रास्ते चलाया जाएगा। 8 और 15 अगस्त, 2024 को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 19668 मैसूरु-उदयपुर सिटी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस को केएसआर बेंगलूरु, यशवंतपुर, नेलमंगला, हासन, अर्सीकेरे और दावणगेरे स्टेशनों के रास्ते चलाया जाएगा। 8 और 15 अगस्त को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 17326 मैसूरु-बेलगावी विश्वमानव दैनिक एक्सप्रेस को यशवंतपुर, नेलमंगला, हासन, अर्सीकेरे स्टेशनों के रास्ते चलाया जाएगा। -------------------

5 ट्रेनों को किया जाएगा रेगुलेट6 और 13 अगस्त को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 16588 बीकानेर-यशवंतपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को मार्ग में 150 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा। 8 और 15 अगस्त को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 12629 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को रास्ते में 50 मिनट ट्रेन संख्या 20651 केएसआर बेंगलूरु-तालगुप्पा दैनिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रास्ते में 10 मिनट, ट्रेन संख्या 17325 बेलगावी-मैसूरु विश्वमानव दैनिक एक्सप्रेस को रास्ते में 55 मिनट और ट्रेन संख्या 07345 चामराजनगर-तुमकूरु दैनिक यात्री विशेष को रास्ते में 120 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

-----------------2 ट्रेनों का समय बदलेगा

ट्रेन संख्या 17309 यशवंतपुर-वास्को डी गामा डेली एक्सप्रेस 8 और 15 अगस्त को यशवंतपुर से 60 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी वहीं ट्रेन संख्या 06513 तुमकूरु-शिवमोगा टाउन मेमू स्पेशल 14 अगस्त को तुमकूरु से 85 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।