माउंट आबू . पर्यटन स्थल माउंट आबू में मां अर्बुदा देवी मंदिर के समीप एक मादा भालू अपने दो नवजात बच्चों के साथ विचरण करते नजर आई। भालू के बच्चों की अठखेलियां देखकर पर्यटक व श्रद्धालु रोमांचित हुए।
पर्यावरण प्रेमी अनिल माथुर ने बताया कि शनिवार शाम को श्रद्धालु मां अर्बुदा देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान प्रवेशद्वार के सामने की चट्टान के पास वन्य क्षेत्र की झाड़ियों से निकलकर एक मादा भालू अपने दो नवजात बच्चों के साथ आती हुई दिखाई दी। जो धीरे-धीरे चट्टान के मार्ग से नीचे उतरते हुए मां अधर देवी की ओर जाने वाली सीढ़ियों के समीप पहुंचकर चट्टान पर अठखेलियां करने लगे। जिन्हें लंबे समय तक श्रद्धालुगण निहारते हुए फोटोग्राफी करते रहे। मादा भालू अपने एक बच्चे को गोद में समेटकर निहारती रही। दूसरा नवजात भालू पहाड़ी के छोर पर खड़ा रहा। श्रद्धालु भालुओं को देखकर आल्हादित हो उठे। भालू बिना किसी भय के करीब पंद्रह मिनट तक वहीं टहलते रहे। बाद में बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वन्य क्षेत्र की ओर रवाना हो गए।
माउंट आबू. हरीतिमा की चादर ओढ़े पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की हसीन वादियों में देश-विदेश से आए पर्यटकों ने क्षेत्र की पहाड़ियों के प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करते हुए पर्यटन यात्रा के हसीन लम्हों को यादगार बनाया।
पर्यटकों ने सूर्योदय से पूर्व वातावरण में घुली ठंडक के बीच सडक़ों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए मौसम का आनंद लिया। आसमान में बादलों के छाए रहने से धूप का असर कम रहा, लेकिन उमस मिश्रित गर्मी से लोगों को पसीने से तरबतर होने को विवश होना पड़ा। बादलों के छाने से तापमान में आई गिरावट के चलते न्यूनतम तापमान में 18.4 व अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पर्यटकों ने क्षेत्र के विभिन्न दर्शनीय स्थलों देलवाड़ा, संत सरोवर, अधर देवी, शंकर मठ, यूनिवर्सल पीस हॉल ओम शांति भवन, अनादरा प्वॉइंट, गुरु शिखर, पीस पार्क, अचलगढ़, गणेश मंदिर, टॉड रॉक, भारत माता नमन स्थल, सनसेट मार्ग स्थित आध्यात्मिक संग्रहालय का दर्शन करते हुए पर्यटन यात्रा के यादगार लम्हों को कैमरे में कैद किया।
पर्यटन स्थल माउंट आबू की हसीन वादियों का दीदार करने आए पर्यटकों से बाजार में रौनक रही। गत ढाई दिन में चार हजार 355 छोटे-बड़े वाहनों से आए करीब 13 हजार से अधिक पर्यटकों ने माउंट आबू की वादियों को निहारने का आनंद लिया। जिसके चलते वाहन कर के रूप में पालिका कोष में 4 लाख 77 हजार 750 रुपए की शुद्ध राजस्व आय हुई। वाहन कर नाका सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को 1155 छोटे-बड़े वाहनों से एक लाख 36 हजार 600, शनिवार को 2018 वाहनों से दो लाख 19 हजार 350 रुपए, रविवार को अपराह्न चार बजे तक 1182 वाहनों से एक लाख 21 हजार 800 रुपए वाहन कर के रूप में अर्जित किए गए। जिससे कुल चार हजार 355 छोटे-बड़े वाहनों से वाहन कर के रूप में चार लाख 77 हजार 750 रुपए की राजस्व आय जमा हुई। सैलानियों से बाजार रौनक रही।
Published on:
16 Jun 2025 03:46 pm