22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

आसींद में व्यापारी को चाकू घोंपा, बाजार बंद, गरमाया माहौल

भीलवाड़ा। जिले के आसींद कस्बे में रविवार देर रात चाकूबाजी की घटना से माहौल गरमा गया। लेनदेन विवाद को लेकर व्यापारी को बुलाकर कुछ लोगों ने उसे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल को जिला मुख्यालय िस्थत महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से हिन्दूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। गुस्साए लोगों ने सोमवार सुबह बाजार बंद करवा दिए। कस्बे में एहतिहातन पुलिस बल तैनात है।

Google source verification

भीलवाड़ा। जिले के आसींद कस्बे में रविवार देर रात चाकूबाजी की घटना से माहौल गरमा गया। लेनदेन विवाद को लेकर व्यापारी को बुलाकर कुछ लोगों ने उसे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल को जिला मुख्यालय िस्थत महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से हिन्दूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। गुस्साए लोगों ने सोमवार सुबह बाजार बंद करवा दिए। कस्बे में एहतिहातन पुलिस बल तैनात है।

जानकारी के अनुसार आसींद में जूते-चप्पल की दुकान संचालक राकेश डांगी का दानिश पठान के साथ लेनदेन विवाद है। रविवार रात रात में राकेश घर जा रहा था। इस दौरान दानिश ने फोन करके कहा कि पैसे लेने के लिए वह चौराहे पर आ जाए। राकेश अपने भाई मनीष के साथ वहां पहुंचा। दानिश और उसके दो-तीन साथी ने राकेश पर चाकू से हमला कर दिया। बचाव में मनीष के साथ भी मारपीट की। सूचना पर आसींद थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

घायल राकेश को आसींद अस्पताल ले जाया गया। वहां से भीलवाड़ा रैफर कर दिया। बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए। घटना की जानकारी सुबह सामने आने पर हिन्दूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। गुस्साए लोगों ने बाजार बंद करवा दिए और प्रदर्शन करने लगे। जिला मुख्यालय से पुलिस बल आसींद भेजा गया। आसींद में पुलिस बल तैनात हो गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समझाइश में लगे हुए है।