20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईवीएम वाले स्ट्रांग रूम में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

Madras HC

less than 1 minute read
Google source verification
Madras HC

चेन्नई.तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बुधवार को मद्रास उच्च न्यायालय को सूचित किया कि सभी जिला चुनाव अधिकारियों को उन स्ट्रांग रूम में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है, जहां राज्य में 19 अप्रेल को हुए चुनाव में इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) रखी गई हैं। भारत के चुनाव आयोग के स्थायी वकील निरंजन राजगोपालन ने न्यायाधीश ए.डी. जगदीश चंदीरा और आर. कलैमती की ग्रीष्मकालीन अवकाश पीठ के समक्ष पेश होते हुए कहा कि अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों में एक समर्पित लाइन, स्विच, राउटर और एक टीवी स्क्रीन होगी, जिससे राजनीतिक पार्टी के एजेंट फुटेज देख सकेंगे।

विशेषज्ञ समिति बनाई जाए

चुनाव आयोग डीएमएसके के एमएल रवि द्वारा दायर एक रिट याचिका का जवाब दे रहे थे, जो चाहते थे कि स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी क्यों हुई, इसकी जांच के लिए एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति बनाई जाए। याचिकाकर्ता ने कहा कि स्ट्रांग रूम में कुछ सीसीटीवी कैमरे अचानक काम करना बंद कर देते हैं, इसमें गड़बड़ी हो सकती है।