26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्यौहारों की दस्तक से गुलजार होने लगे बाजार,

With the advent of festivals, markets have become lively, Along with Rakhi and handkerchiefs, the cloth market has also become vibrant

3 min read
Google source verification
Rakhi and handkerchiefs

Rakhi and handkerchiefs

नरसिंहपुर- सावन के अंतिम दिनों के साथ ही राखी का पर्व नजदीक आने से बाजारों में रौनक लौट आई है। मुख्य बाजार, स्टेशन रोड और कंदेली क्षेत्र में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। बहन-भाई के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व इस बार नए ट्रेंड की राखियों और उपहारों के साथ मनाने की तैयारी है।
नए ट्रेंड की राखियां आकर्षण का केंद्र
इस बार बाजार में बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां जैसे छोटा भीम, मोटू.पतलू, डोरेमॉन और स्पाइडरमैन खूब बिक रही हैं। वहीं युवाओं और वयस्कों के लिए मोती, जरी, मेटल चार्म, सिल्वर और स्टोनवर्क वाली राखियां खास पसंद की जा रही हैं। पर्यावरण के प्रति जागरूकता को देखते हुए सीड राखियां् भी बाजार में उपलब्ध हैं, जिन्हें बाद में मिट्टी में बोकर पौधे उगाए जा सकते हैं। साथ ही, ल्यूमिनस् और एलईडी राखियां रात के समय चमकने के कारण बच्चों में खासा लोकप्रिय हो रही हैं।
रूमाल, गिफ्ट पैक और चॉकलेट की बढ़ी मांग
राखी के साथ देने के लिए रंग.बिरंगे डिजाइनर रूमाल, हैंडकी.पैक, चॉकलेट बॉक्स, मिठाइयों के मिनी पैक और ड्राईफ्रूट के गिफ्ट पैकेट्स की बिक्री में भी उठाव दिखने लगा है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार राखी.रूमाल के कॉम्बो गिफ्ट सेट की डिमांड काफ ी बढ़ी है।
कपड़ा बाजार में भी त्यौहार का असर
राखी के साथ.साथ स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी जैसे त्यौहार भी नजदीक हैं, जिससे कपड़ा बाजार में ग्राहकों की हलचल बढ़ गई है। महिलाएं साड़ी, सूट, कुर्ती और बच्चों के लिए नए कपड़ों की खरीदारी कर रही हैं। दुकानदार नए डिजाइनों के साथ त्यौहारी ऑफ र और छूट भी दे रहे हैं। बच्चों के पारंपरिक परिधानों जैसे धोती.कुर्ता, लहंगा.चोली और जन्माष्टमी के लिए कृष्णा कॉस्ट्यूम की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।
दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद
बाजार के व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री बेहतर रहने की उम्मीद है। राखी और त्यौहारी सामान की खरीदारी अभी से चरम पर है और आने वाले दिनों में भीड़ और बढऩे की संभावना है।

नरसिंहपुर- सावन के अंतिम दिनों के साथ ही राखी का पर्व नजदीक आने से बाजारों में रौनक लौट आई है। मुख्य बाजार, स्टेशन रोड और कंदेली क्षेत्र में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। बहन-भाई के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व इस बार नए ट्रेंड की राखियों और उपहारों के साथ मनाने की तैयारी है।
नए ट्रेंड की राखियां आकर्षण का केंद्र
इस बार बाजार में बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां जैसे छोटा भीम, मोटू.पतलू, डोरेमॉन और स्पाइडरमैन खूब बिक रही हैं। वहीं युवाओं और वयस्कों के लिए मोती, जरी, मेटल चार्म, सिल्वर और स्टोनवर्क वाली राखियां खास पसंद की जा रही हैं। पर्यावरण के प्रति जागरूकता को देखते हुए सीड राखियां् भी बाजार में उपलब्ध हैं, जिन्हें बाद में मिट्टी में बोकर पौधे उगाए जा सकते हैं। साथ ही, ल्यूमिनस् और एलईडी राखियां रात के समय चमकने के कारण बच्चों में खासा लोकप्रिय हो रही हैं।
रूमाल, गिफ्ट पैक और चॉकलेट की बढ़ी मांग
राखी के साथ देने के लिए रंग.बिरंगे डिजाइनर रूमाल, हैंडकी.पैक, चॉकलेट बॉक्स, मिठाइयों के मिनी पैक और ड्राईफ्रूट के गिफ्ट पैकेट्स की बिक्री में भी उठाव दिखने लगा है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार राखी.रूमाल के कॉम्बो गिफ्ट सेट की डिमांड काफ ी बढ़ी है।
कपड़ा बाजार में भी त्यौहार का असर
राखी के साथ.साथ स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी जैसे त्यौहार भी नजदीक हैं, जिससे कपड़ा बाजार में ग्राहकों की हलचल बढ़ गई है। महिलाएं साड़ी, सूट, कुर्ती और बच्चों के लिए नए कपड़ों की खरीदारी कर रही हैं। दुकानदार नए डिजाइनों के साथ त्यौहारी ऑफ र और छूट भी दे रहे हैं। बच्चों के पारंपरिक परिधानों जैसे धोती.कुर्ता, लहंगा.चोली और जन्माष्टमी के लिए कृष्णा कॉस्ट्यूम की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।
दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद
बाजार के व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री बेहतर रहने की उम्मीद है। राखी और त्यौहारी सामान की खरीदारी अभी से चरम पर है और आने वाले दिनों में भीड़ और बढऩे की संभावना है।