28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्वस्तर पर आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की पैरवी

आउटरीचः सात दिशाओं में पाक के खिलाफ कूटनीतिक घेरा नई दिल्ली. भारत की सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को वैश्विक स्तर पर रखा। पाकिस्तान को आतंक का अड्डा बताते हुए अल्जीरिया से लेकर मलेशिया तक भारत ने स्पष्ट संदेश दिया कि अब बात सिर्फ पीओके की होगी। हर हमले का मिलेगा […]

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Kumar

Jun 03, 2025

Operation Sindoor Pakistan Dossier Revelation

पाकिस्तान के डोजियर में खुलासा हुआ है कि भारत ने पाकिस्तान के 28 ठिकाने तबाह किए। (फोटो: पत्रिका)

आउटरीचः सात दिशाओं में पाक के खिलाफ कूटनीतिक घेरा

नई दिल्ली. भारत की सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को वैश्विक स्तर पर रखा। पाकिस्तान को आतंक का अड्डा बताते हुए अल्जीरिया से लेकर मलेशिया तक भारत ने स्पष्ट संदेश दिया कि अब बात सिर्फ पीओके की होगी।

हर हमले का मिलेगा मुंहतोड़ जवाबः थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्राज़ील में सीनेटरों, संसद सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर आतंकवाद पर भारत की स्पष्ट नीति रखी। उन्होंने बताया कि पहलगाम जैसे नरसंहार अब भारत को चुप नहीं बैठा सकते। भारत हर मंच पर पाकिस्तान के कुत्सित इरादों को बेनकाब करता रहेगा।

अब बात हो सिर्फ पीओके कीः बनर्जी

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने मलेशिया में भारतीय समुदाय से संवाद में कहा कि अब पाकिस्तान से किसी वार्ता का सवाल नहीं, सिर्फ पीओके की वापसी पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने पहलगाम में महिलाओं और बच्चों की हत्या को पाक प्रायोजित आतंकवाद की बर्बरता बताया।

परमाणु ढाल नहीं बचा पाएगी - कनिमोझी

डीएमके सांसद कनिमोझी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने यूरोपीय सांसदों को साफ संदेश दिया – भारत आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाएगा, पाकिस्तान की परमाणु ढाल अब ढाल नहीं, बोझ है। लातविया ने भारत के रुख का खुलकर समर्थन किया।

आतंक के खिलाफ भारत का नया रुख - सुले

एनसीपी(एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने अफ्रीकी संघ और इथियोपिया के नेताओं से स्पष्ट किया कि भारत की सभी पार्टियां आतंक के मुद्दे पर एक हैं। उन्होंने बताया कि अब सीमापार आतंक के खिलाफ जवाबी कार्रवाई ही भारत का नया मानक है।

पाक के झूठ की पोल खोलेंगे - प्रसाद

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में ब्रिटेन में मौजूद दल हाउस ऑफ कॉमन्स, फॉरेन अफेयर्स कमेटी और भारतीय मूल के सांसदों से भेंट कर उन्हें बताएगा कि भारत अब आतंक को सहन नहीं करेगा।

यूएन-एफएटीएफ मिलकर करें कार्रवाईः शिंदे

शिवसेना नेता श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने लाइबेरिया में राष्ट्रपति और संसद प्रमुखों से कहा कि आतंक के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र और एफएटीएफ को मिलकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इससे पहले सिएरा लियोन में भी टीम ने आतंकवाद को बढ़ाने में पाक की भूमिका को विस्तार से उजागर किया था।

अल्जीरिया: पाक आतंक का तकफीरी केंद्र - ओवैसी

एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को अल्जीरिया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला और पड़ोसी मुल्क को बेनकाब किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक आतंकवादी पाकिस्तान में आधिकारिक रूप से कैद में रहने के दौरान ही पिता बन गया। उनका इशारा जकीउर रहमान लखवी के साथ पाकिस्तान के विशेष व्यवहार की ओर था। उन्होंने आगे कहा, 'आतंकवाद दो चीजों पर जीवित रहता है - विचारधारा और पैसा। ओवैसी ने पाकिस्तान की विचारधारा को वैश्विक आतंकी संगठनों से जोड़ते हुए कहा, 'पाकिस्तान तकफीरी विचारधारा का केंद्र है। पाक के आतंकी समूह दाइश और अल-कायदा से अलग नहीं हैं। ये समूह धर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं।'

अभी हमारा मकसद राष्ट्रीय हितः थरूर

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत का पक्ष रखने विदेश गए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पार्टी नेताओं के कटाक्षों पर जवाब देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि यह समय अपने मिशन को पूरा करने पर लगाना चाहिए। मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं कि एक लोकतंत्र में आलोचना करने की आजादी सभी को है लेकिन मुझे लगता है कि इस समय हम उन पर ध्यान नहीं दे सकते, जब हम भारत वापस जाएंगे तो हम वहां अपने सहकर्मियों, आलोचकों और मीडिया से बात करेंगे लेकिन फिलहाल हम अपने मिशन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।' ब्राजील में मीडिया से बात करते हुए थरूर ने कहा, 'अभी हमारा मकसद राष्ट्रीय हित है।' गौरतलब है कि पहले भी थरूर ने सीजफायर और सर्जिकल स्ट्राइक पर पार्टी लाइन से अलग राय रखी थी। थरूर के रुख को लेकर कांग्रेस में मतभेद उभर आए हैं।