31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

जनप्रतिनिधियों के मेट्रो में सफर के बाद अब जनता की बारी, पीएम को लोकार्पण का न्यौता

मेट्रो कोच और स्टेशन का निरीक्षण कर जानी खूबियां, दिए जरूरी निर्देश

Google source verification

इंदौर. मेट्रो के 5.9 किमी के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कमर्शियल रन की सौगात जल्द ही मिलने वाली है। सीएमआरएस से क्लीयरेंस मिलने के बाद अब लोकार्पण करने का इंतजार है। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाने की तैयारी है। इसी को लेकर शनिवार को शहर के जनप्रतिनिधियों ने मेट्रो में बैठकर सफर किया और स्टेशन सहित मेट्रो कोच का निरीक्षण किया।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दोपहर 12 बजे मेट्रो अधिकारी अपर मुख्य सचिव संजय कुमार शुक्ल, प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य, सिविल निदेशक शोभित टंडन और प्रोजेक्ट निदेशक अजय गुप्ता के साथ गांधी नगर डिपो से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नं. 3 तक मेट्रो के कोच में सफर किया। निरीक्षण के दौरान मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों से संबंधित मिलने वाली सभी सुविधाओं जैसे- लिफ्ट, एस्केलेटर, ऑडियो अनाउंसमेंट, टिकट काउंटर, पेयजल, जनसुविधाएं आदि से अधिकारियों ने सभी को अवगत कराया। है।