15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बर्ड हिटिंग से बचने के लिए हर फ्लाइट की लैंडिंग-टेक ऑफ पर एयर फ्लेयर

– एयरपोर्ट के आसपास कचरा और गंदगी से सुरक्षा की रहती है चुनौती इंदौर. अहमदाबाद विमान हादसे का कारण बर्ड स्ट्राइक को भी माना जा रहा है। देश के अधिकांश एयरपोर्ट पर विमानों से पक्षियों के टकराने की आशंका बनी रहती है। इसके लिए 24 घंटे एयरपोर्ट पर चौकसी बरती जाती है। इंदौर के देवी […]

indore airport fog
indore airport fog

- एयरपोर्ट के आसपास कचरा और गंदगी से सुरक्षा की रहती है चुनौती

इंदौर. अहमदाबाद विमान हादसे का कारण बर्ड स्ट्राइक को भी माना जा रहा है। देश के अधिकांश एयरपोर्ट पर विमानों से पक्षियों के टकराने की आशंका बनी रहती है। इसके लिए 24 घंटे एयरपोर्ट पर चौकसी बरती जाती है। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर भी बर्ड हिटिंग से बचने के लिए हर फ्लाइट की लैंडिंग-टेक ऑफ पर एयर फ्लेयर किया जाता है।इंदौर एयरपोर्ट पर भी बर्ड हिटिंग को रोकना चुनौती से कम नहीं है। एरोड्रम रोड को छोड़ दिया जाए तो रनवे पार धार रोड, टर्मिनल के आसपास गंदगी और मांस की दुकानें हैं। बिजासन माता मंदिर के नीचे लोग भोजन पकाते हैं। आसपास गार्डन और होटल हैं। इन कारणों से पक्षी रनवे के आसपास मंडराते रहते हैं। इससे विमान से पक्षी टकराने की घटनाएं हो चुकी हैं। सुरक्षा के लिए रनवे पर हर समय जीप से निरीक्षण किया जाता है। हर फ्लाइट की लैंडिंग और टेक ऑफ के 15 मिनट पहले पक्षियों के मूवमेंट पर नजर रखी जाती है। हर बार एयर फ्लेयर किया जाता है। यह पटाखे की तरह आवाज करता है, जिससे पक्षी रनवे के आसपास नहीं मंडराते हैं।

-----------------

1 किमी एरिया में सावधानी जरूरी

एविएशन एक्सपर्ट मिलिंद महाजन ने बताया कि मांस की दुकानों और गंदगी की वजह से पक्षी मंडराते हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी सुरक्षा के लिए बहुत काम करता है। रनवे के चारों ओर करीब 1 किमी एरिया में मांस की दुकानें, नालों और अन्य प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए।