
रेड-2
Raid 2 Release Date: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' इस साल 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। शुक्रवार को फिल्म का पहला टीजर रिलीज हुआ है, जिसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।
टीजर में अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच जबरदस्त टशन देखने को मिला। दोनों फोन पर एक-दूसरे को धमकी देते नजर आ रहे हैं। अजय जहां एक ईमानदार इनकम टैक्स अफसर अमय पटनायक के किरदार में हैं, वहीं रितेश ने निभाया है खतरनाक नेता दादाभाई का रोल।
टीजर में एक और दिलचस्प किरदार की वापसी हुई है सौरभ शुक्ला की। वो एक बार फिर रामेश्वर सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं। इस बार वो जेल की सलाखों के पीछे हैं और उनका डायलॉग, "किसका नाम ले लिया सुबह-सुबह?" फिर से लोगों को फिल्म की कहानी याद दिला रहा है।
रेड 2 के टीजर की शुरुआत होती है एक बाइक शॉट से और बैकग्राउंड में आवाज आती है- “ये टैक्स का मामला फाइल देकर तभी के तभी सुलझाया जा सकता था।” मूवी में ऐसे ही और भी दमदार डायलॉग देखने को मिलेगें।
टीजर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। लोग रितेश देशमुख की एक्टिंग की तारीफ करते दिख रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- "अरे ये तो मजेदार टीजर है!" एक अन्य यूजर ने लिखा- "रितेश देशमुख ने टीजर में ही कमाल कर दिया।" एक और यूजर ने लिखा- "इंतजार नहीं हो रहा अब तो!"
रेड 2 फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की गई है। इसे राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। रेड 2 पहले 15 नवंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी मगर अब ये फिल्म 1 साल बाद 1 मई, 2025 से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। टीजर आप यहां देख सकते हैं:
Updated on:
28 Mar 2025 04:14 pm
Published on:
28 Mar 2025 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
