
Ajith Kumar (Courtesy: Ajith's X)
Ajit Kumar: साउथ सिनेमा के फेमस अभिनेता अजित कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं। पिछले कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इटली में रेस के दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब अजित की कार हादसे का शिकार हुई है। इससे पहले भी दो बार ऐसा हो चुका है, फैंस के लिए अच्छी बात ये थी कि इस बार भी अभिनेता को कोई चोट नहीं आई है और वो पूरी तरह से स्वस्थय हैं।
बता दें कि अजित कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि कमेंटेटर को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ' अब अजित कुमार कार से बाहर है, और रेस से भी बाहर हुए, इस साल हमने उन्हें पहली बार इतनी बड़ी चोट लगते हुए देखा है वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। दरअसल हादसा होने के बाद भी वो जाकर मार्शलों को सभी मलबे हटाने में मदद करते हैं। जबकी ज्यादातर ड्राइवर ऐसा नहीं करते है।" वीडियो में ये साफ दिख रहा है कि अजित कुमार की कार एक दूसरी खड़ी कार से टकरा गई। जिसकी हालत बहुत बुरी हो गई है।
इसका साथ ही अजित कुमार के इस व्यवहार की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैंस उन्हें 'थाला' कहकर पुकार रहे हैं। तो दूसरें ने लिखा, 'वो एक अच्छे इंसान हैं' तो अन्य ने कहा 'एक खिलाड़ी के रुप में एके को सलाम।' बता दें कि अजित अब बेल्जियम में तीसरे दौरे की तैयारी कर रहे हैं। अभिनेता साल 2003 से रेसिंग की दुनिया का हिस्सा हैं और उन्होंने 2010 में 'फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप' में भी हिस्सा लिया था, और उन्हें सिनेमा और मोटर स्पोर्ट्स में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है।
Published on:
22 Jul 2025 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
