
निर्माणाधीन मकान का कार्य रुकवाया-सीवरेज लाइन डालने के बाद सही तरीके से नहीं बनाई सड़क
अजमेर. दरगाह से सटे चौधर मोहल्ला क्षेत्र में गुलशन महल के पास भवन निर्माण के लिए नींव खुदाई के दौरान पास की गली की सड़क धंस जाने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद क्षेत्र से लोगाें की आवाजाही रोक दी गई। गली से सटे दरगाह कमेटी के गेस्ट हाउस के कमरों में ठहरे जायरीन को अन्य कक्षों में स्थानांतरित किया गया है। घटना के तीन घंटे बाद प्रशासन निगम व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्य को रुकवाया।चौधर मोहल्ला क्षेत्र में गुलशन महल से सटे हिस्से में भवन निर्माण के लिए नींव की खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान नींव खुदाई से सटी करीब पांच फीट चौड़ी गली की सीसी सड़क पांच फीट तक धंस गई।
गेस्ट हाउस के कमरे खाली कराए
गली से सटे भाग में दरगाह कमेटी के गेस्ट हाउस की दीवार थी। संबंधित गली के हिस्से से सटे गेस्ट हाउस में ठहरे करीब 40 जायरीन को उन कमरों से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है।
घटना के बाद क्षेत्र से लोगाें की आवाजाही रोक दी गई। गली से सटे दरगाह कमेटी के गेस्ट हाउस के कमरों में ठहरे जायरीन को अन्य कक्षों में स्थानांतरित किया गया है। घटना के तीन घंटे बाद प्रशासन निगम व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्य को रुकवाया।चौधर मोहल्ला क्षेत्र में गुलशन महल से सटे हिस्से में भवन निर्माण के लिए नींव की खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान नींव खुदाई से सटी करीब पांच फीट चौड़ी गली की सीसी सड़क पांच फीट तक धंस गई।
गली के नीचे है सीवरेज लाइन
गली में से सीवरेज लाइन गुजर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सीवरेज लाइन डाले जाने के दौरान भी सड़क निर्माण उचित ढंग से नहीं करने पर आपत्ति जताई गई थी। जिस पर ध्यान नहीं दिया गया।
जिस गली की फर्श धंसी है वहां आसपास सघन आबादी व ऊंची इमारतें हैं। जमीन धंसने से आसपास की इमारतों को भी खतरा हो गया है। फिलहाल क्षेत्र में आवाजाही रोक दी गई है।
बहुमंजिला इमारतें, घर बने गेस्ट हाउस
क्षेत्र में एक हजार से अधिक बहुमंजिला इमारतें हैं। ऐसे में कोई हादसा या आगजनी होने पर यहां मदद का पहुूंचना भी मुश्किल है। सेट बैक नहीं छोड़े गए हैं। मकानों में गेस्ट हाउस व होटल संचालित किए जा रहे हैं। यहां कई इमारतें जर्जर हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते।
इनका कहना है
घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी व सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। निगम के अधिशाषी अभियंता धर्मेन्द्र आनंद के नेतृत्व में निगम की टीम भी मौके पर पहुंची। क्षेत्र को खाली करा लिया गया है। मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए हैं। कोई जनहानि नहीं है।
गजेेन्द्र सिंह राठौड़, सिटी मजिस्ट्रेट अजमेर
Published on:
09 May 2024 12:37 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
