राजस्थान और जयपुर में होम, किचन और आउटडोर कारोबार में साल 2025 में 25% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई
जयपुर. राजस्थान में अमेजन.इन ने अपने होम, किचन और आउटडोर कारोबार के कारोबार में 2025 में साल-दर-साल 25% की मजबूत वृद्धि की घोषणा की है। इतना ही नहीं राज्य में नए ग्राहको की गिनती भी 15% बढ़ गई है। यह बढ़ोतरी ग्राहकों के लाइफस्टाइल अपग्रेड करने, कॉमर्शियल खरीददारी बढ़ाने और सुविधाजनक ज़िंदगी के लिए टिकाऊ समाधानों को अपनाने का नतीजा है। ऑनलाइन मार्केटप्लेस ने इस इलाके उभरते खरीदारी पैटर्न के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। इसमें बताया गया है कि कैसे ग्राहक तेजी से स्मार्ट, अधिक कुशल और अनुभव-संचालित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। लोगों की दिलचस्पी आधुनिक रसोई बनाने पर है, वे घर का मेकओवर करना चाहते हैं, फिटनेस, इलेक्ट्रिक वाहनों और डीआइवाइ प्रोजेक्ट्स में दिलचस्पी बढ़ी है और इसकी बदौलत इस क्षेत्र में सभी श्रेणियों में खरीदारी का रुझान बढ़ा है। खास तौर पर जयपुर में रसोई, घर, ऑटोमोटिव और फिटनेस श्रेणियों में मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि के साथ कारोबार आगे बढ़ रहा है।
स्थानीय विक्रेताओं और ब्रांडों के प्रमुख जैसे बलवान कृषि के फाउंडर और सीईओ रोहित बजाज और वारी एनर्जीज के रिटेल बिजनेस के हेड-प्रेसिडेंट पंकज वासल ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अमेजन के साथ अपने सफर की कहानी बताई। कार्यक्रम में अमेजन इंडिया के होम, किचन और आउटडोर के डायरेक्टर के एन श्रीकांत ने कहा कि हम गुलाबी शहर में अमेज़न होम और किचन एक्सपीरियंस एरिना 2.0 की मेजबानी करके रोमांचित हैं। अब अधिक संख्या में ग्राहक अपनी घर, रसोई और आउटडोर ज़रूरतों के लिए ऑनलाइन खरीददारी कर रहे हैं। हमें भी स्वस्थ, स्वच्छ और अधिक सुविधा-संचालित जीवन शैली की ओर बढ़ता समाज देखने को मिल रहा है। इस बदलति प्रवृत्ति के कारण ही राजस्थान और जयपुर में अमेज़न मार्केटप्लेस के लिए साल-दर-साल दोहरे अंकों की वृद्धि संभव हुई है।
Updated on:
20 Jun 2025 12:15 am
Published on:
20 Jun 2025 12:12 am