
गणपति बप्पा इस दौरान लगभग सभी घरों में विराजे हैं। गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्थी तक 10 दिनों का उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। सभी भक्त इन दिनों बप्पा को प्रसन्न करने के लिए बहुत उपाय व पूजा-पाठ करते हैं। उन्हें उनकी सभी प्रिय वस्तु अर्पित करते हैं। लेकिन अंत में अनंत चतुर्थी ( Anant chaturthi 2019 ) के दिन भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन ( ganesh visarjan ) कर उनसे बिदाई लेने का दिन होता है। इस दिन हम उनसे बिदाई लेते हैं।
पंडित रमाकांत मिश्रा नें बताया कि जिस प्रकार हम गणपति जी की प्रतिमा को धूम-धाम व विधान के साथ विराजित करते हैं उसी विधि-विधान से उन्हें विदाई भी देना होती है। बप्पा के विसर्जन के समय बहुत सी चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए और यह कोशिश जरुर करें के कोई गलती ना हो वरना गणेश जी नाराज़ हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे करना चाहिए गणेश जी को विदा..
ऐसे करें बप्पा की बिदाई
13. श्री गणेश को भावविह्वल होकर प्रणाम करें। गमला घर की किसी स्वच्छ जगह पर रखें।
Published on:
11 Sept 2019 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
