6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों की जान से खिलवाड़ का प्रयास, तालाब के पानी में कैमिकल डाल संक्रमण फैलाया

बिलपांक पुलिस थाने के गांव पिपलौदी के भेरुजी तालाब का मामला, सरपंच ने दर्ज कराया केस

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Jun 19, 2025

बिलपांक पुलिस थाने के गांव पिपलौदी के भेरुजी तालाब का मामला, सरपंच ने दर्ज कराया केस

बिलपांक पुलिस थाने के गांव पिपलौदी के भेरुजी तालाब का मामला, सरपंच ने दर्ज कराया केस

रतलाम. आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के कुत्सित प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रतलाम के एक युवक ने करीब 20-25 किमी दूर एक गांव में जाकर वहां के तालाब में कैमिकल डालकर उसमें संक्रमण फैलाने का प्रयास किया है। यह तो समय रहते ग्रामीणों को पता चल गया और उन्होंने गांव के सरपंच को इसकी जानकारी दी। बाद में पुलिस को सूचना दी तो आरोपी युवक के खिलाफ बिलपांक पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।


कैमिकल की बोरी डाली पानी में


बिलपांक थाने की ग्राम पंचायत छत्री के गांव नयापुरा में यह मामला पांच दिन पुराना है। पिपलौदी ग्राम पंचायत के सरपंच ईश्वरलाल पिता बिजल वसुनिया ने बिलपांक पुलिस को बताया कि 14 जून की दोपहर करीब 12 बजे रतलाम के अर्जुननगर (दिलीपनगर) निवासी सलीम नामक व्यक्ति ने ग्राम पंचायत के गांव पिपलौदी के नयापुरा भेरुजी तालाब में कैमिकल की बोरी डालकर इसके पानी को संक्रमित करके आम जनता के जान-माल से खिलवाड़ करने का प्रयास किया। युवक को कैमिकल की बोरी डालते हुए ग्रामीणों ने देख लिया है। इसके बाद वह वहां से चला गया।


गंभीर बीमारियां हो सकती है कैमिकल से

पानी में कैमिकल की मात्रा ज्यादा होने से इसका पीने में उपयोग करने से पेट संबंधी गंभीर बीमारियां हो सकती है। यही नहीं यह प्रदूषित और संक्रमित पानी कीडनी, लीवर आदि को भी खराब कर सकता है। इस पानी का उपयोग पशु करते हैं तो उनकी मौत भी हो सकती है। पिपलौदी के इस तालाब का पानी इस समय पशुओं के पीने के उपयोग में आ रहा है।


केस दर्ज कर लिया
सरपंच की शिकायत के बाद आरोपी सलीम निवासी दिलीपनगर के खिलाफ धारा 270, 271 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसने तालाब के पानी में कैमिकल डाली थी।
अय्यूब खान, टीआई बिलपांक