8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh News: बड़ा हादसा, दो बाईकों के आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

आजमगढ़ जिले में दो बाईकों की हुई जबरदस्त टक्कर में दो युवकों की जहां मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देवगण थानाक्षेत्र के हाइडिल तिराहा लालगंज की है। यहां 120 की रफ्तार से चल रही अपाचे बाइक ने पैशन बाइक में टक्कर मार दी। इससे अपाचे सवार दोनों युवकों […]

less than 1 minute read
Google source verification
azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ जिले में दो बाईकों की हुई जबरदस्त टक्कर में दो युवकों की जहां मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देवगण थानाक्षेत्र के हाइडिल तिराहा लालगंज की है। यहां 120 की रफ्तार से चल रही अपाचे बाइक ने पैशन बाइक में टक्कर मार दी।

इससे अपाचे सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि पैशन सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद दोनों बाईकों के चीथड़े उड़ गए।


हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया वहीं घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर दूर दूर तक खून बिखरा हुआ था। मृतकों में अपाचे चला रहे शिवम सिंह ( 29 वर्ष) पुत्र नंदकिशोर सिंह थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़,और इम्तियाज अहमद( 30 वर्ष) पुत्र मुमताज थाना देवगांव आजमगढ़ हैं। वहीं घायलों में पैशन चला रहे मोहम्मद अरमान ( 25 वर्ष) पुत्र इकबाल थाना सिपाह जौनपुर और हुजैफा ( 20 वर्ष) पुत्र अबुफैज थाना देवगांव आजमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से हुई।