आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों को पिलाई विटामिन-ए की दवा
29 जून तक चलेगा अभियान
बाड़मेर। बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने और रतौंधी सहित अन्य आंखों की बीमारियों से बचाव के लिए जिले में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुराम विश्नोई ने आंगनवाड़ी केन्द्र सं. 21 पर 9 माह से पांच साल के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिला कर अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 29 जून तक चलेगा।
डॉ विश्नोई ने आंगनवाड़ी पर उपस्थित परिजनों को बताया की यह खुराक छह माह के अन्तराल से पिलाई जाती है। विटामिन-ए आखों की बीमारियों जैसे रतौंधी व अंधता से बचाव के साथ-साथ बच्चों में शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए भी आवश्यक है। विटामिन-ए दस्त एवं निमोनिया आदि बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती है।
यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष चलाया जाता है। ताकि विटामिन ए की कमी से कोई बच्चा बीमार न रहे। नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक आंगनवाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध है। जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी अपने कार्यक्षेत्र के नौ माह से बारह माह के बच्चों को विटामिन-ए की एक एमएल एवं एक साल से पांच साल तक के बच्चों दो एमएल खुराक पिलाई जाएगी। जिन स्थानों पर आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं हैं, वहां एएनएम एक से पांच साल तक के बच्चों को यह खुराक पिलाएगी । कार्यक्रम के दोरान मूलशंकर दवे पीएचएम, विक्रम सिंह सांधू आरआई कोर्डिनेटर एवं आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 21 की आशा सहयोगिनी संतोष, एएनएम विमला एवं सहायिका संतोष सोलंकी तथा बच्चे एवं परिजन उपस्थित रहे।