20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीडीए…300 करोड़ रुपए का मिसरोद- बर्रई मास्टर प्लान रोड प्रोजेक्ट अटका

भोपाल. भोपाल विकास प्राधिकरण का 300 करोड़ रुपए का मिसरोद बर्रई मास्टर प्लान रोड प्रोजेक्ट अटक गया है। बीते करीब एक माह से इसका काम रूका हुआ है। बीडीए किसानों का काम शुरू करने के लिए अब तक नहीं मना पाया। बारिश शुरू होने में है और अब ये प्रोजेक्ट अगले तीन से चार माह […]

2 min read
Google source verification

भोपाल. भोपाल विकास प्राधिकरण का 300 करोड़ रुपए का मिसरोद बर्रई मास्टर प्लान रोड प्रोजेक्ट अटक गया है। बीते करीब एक माह से इसका काम रूका हुआ है। बीडीए किसानों का काम शुरू करने के लिए अब तक नहीं मना पाया। बारिश शुरू होने में है और अब ये प्रोजेक्ट अगले तीन से चार माह के लिए खुद ही रूक जाएगा। हालांकि किसानों ने इस जमीन पर बारिश में खेती की योजना बना ली है। खेती शुरू हुई तो फिर प्रोजेक्ट को बारिश के बाद भ्भी नए सिरे से शुरू करना आसान नहीं होगा। गौरतलब है कि लैंड पुलिंग स्कीम में आपसी करार से बीडीए ने किसानों की जमीन ली थी। किसान बीडीए की शर्तों से संतुष्ट नहीं है और उन्होंने अपनी जमीन वापिस ले ली। अब बीडीए का ये प्रोजेक्ट खटाई में पड़ता नजर आ रहा है।

शिवाजी नगर के पेड़ों को बचाने तुलसी नगर व शिवाजी नगर रहवासियों ने किया चिपको आंदोलन

  • शुक्रवार शाम छह बजे नूतन कॉलेज के सामने करेंगे प्रदर्शनभोपाल. तुलसी नगर व शिवाजी नगर क्षेत्र में रहवासी महिलाओं व अन्य जनों ने यहां के पुराने पेड़ों को बचाने गुरुवार को चिपको आंदोलन किया। आंदोलनकारियों का कहना था कि यहां सरकार विधायक- मंत्री के लिए आवासीय प्रोजेक्ट ला रही है, जिसमें बड़ी संख्या में पेड़ कटेंगे। प्रोजेक्ट को रद्द कर पेड़ों का बचाने की मांग को लेकर ही चिपका आंदोलन किया जा रहा है। शुक्रवार को शहर के विभिन्न संगठन छह नंबर स्टॉप नूतन कॉलेज के पास उपस्थित होकर प्रदर्शन करेंगे। चिपको आंदोलन में शामिल महिलाओं ने बताया कि जब वह विवाह के बाद अपने ससुराल आई तब से इन वृक्षों को देखा है। उनके बुजुर्गों द्वारा इनको लगाया गया है। यह हरियाली ही भोपाल की जान है और यहां बढ़ते हुए तापमान की समस्या से निजात दिला रही है।शुक्रवार को शाम 6 बजे नूतन कॉलेज 6 नंबर के सामने पहुंचकर विरोध में शामिल होने शहरवासियों से आह्वान किया जा रहा है। भोपाल की हरियाली बचाने के लिए इसे एक जन आंदोलन के तौर पर देखा जा रहा है। शहरभर में संदेश प्रसारित कर कहा जा रहा है कि जनता जहां खड़ी हो जाती है वहां प्रयास सफल हो जाते हैं। आप सब अपने परिवार दोस्त मित्र रिश्तेदारों सहित नूतन कॉलेज के पास पहुंचे।