भोपाल. भोपाल विकास प्राधिकरण का 300 करोड़ रुपए का मिसरोद बर्रई मास्टर प्लान रोड प्रोजेक्ट अटक गया है। बीते करीब एक माह से इसका काम रूका हुआ है। बीडीए किसानों का काम शुरू करने के लिए अब तक नहीं मना पाया। बारिश शुरू होने में है और अब ये प्रोजेक्ट अगले तीन से चार माह के लिए खुद ही रूक जाएगा। हालांकि किसानों ने इस जमीन पर बारिश में खेती की योजना बना ली है। खेती शुरू हुई तो फिर प्रोजेक्ट को बारिश के बाद भ्भी नए सिरे से शुरू करना आसान नहीं होगा। गौरतलब है कि लैंड पुलिंग स्कीम में आपसी करार से बीडीए ने किसानों की जमीन ली थी। किसान बीडीए की शर्तों से संतुष्ट नहीं है और उन्होंने अपनी जमीन वापिस ले ली। अब बीडीए का ये प्रोजेक्ट खटाई में पड़ता नजर आ रहा है।