
घर में बेडरूम या शयन कक्ष बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। यही वह स्थान है जहां दिनभर से थका हुआ व्यक्ति अपनी थकान मिटाता है और शांति पूर्ण माहौल और सूकून के पल बिताता है।
लेकिन कई बार लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि उनके पास सबकुछ होने के बाद भी नींद नहीं आती है। वे अपने शयन कक्ष यानी बेडरुम में सुकून की नींद नहीं ले पाते और बीना किसी मुद्दे के पति-पत्नी के बीच तनाव बना रहता है। इस सब का कारण आपके बेडरूम की गलत दिशा या फिर वहां रखी चीजें भी हो सकती है। तो आइए जानते हैं अपने शयन कक्ष ( बेडरूम ) को किस दिशा में होना चाहिये और क्या वहां नहीं रखना चाहिये....
हमेशा इस दिशा में रखें अपना शयन कक्ष-
मुख्य शयन कक्ष, जिसे मास्टर बेडरूम भी कहा जाता हें, घर के दक्षिण-पश्चिम (नैऋत्य) या उत्तर-पश्चिम (वायव्य) की ओर होना चाहिए। अगर घर में एक मकान की ऊपरी मंजिल है तो मास्टर ऊपरी मंजिल के दक्षिण-पश्चिम कोने में होना चाहिए।
इस तरह सोएंगे तो पूरी होगी नींद और नहीं रहेगी थकान-
अपने बेडरूम में सोते समय हमेशा सिर दीवार से सटाकर सोएं और पैर हमेशा दक्षिण और पूर्व दिशा की तरफ रखकर सोएं। उत्तर दिशा की ओर पैर करके सोने से स्वास्थ्य लाभ तथा आर्थिक लाभ की संभावना रहती है। पश्चिम दिशा की ओर पैर करके सोने से शरीर की थकान निकलती है, नींद अच्छी आती है। दीवार में दरारें हों तो उसकी मरम्मत करवा दें।
अपने बेडरूम में इन चीजों को नहीं रखना चाहिये-
- खराब बिस्तर, तकिया, परदे, चादर, रजाई आदि नहीं रखें।
Published on:
06 Feb 2020 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
