19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोतों-रात अरबपति बनने के लिए नहाते समय करें ये उपाय, पानी की तरह बरसेगा धन

रोतों-रात अरबपति बनने के लिए नहाते समय करें ये उपाय, पानी की तरह बरसेगा धन

3 min read
Google source verification

image

Tanvi Sharma

Jun 02, 2018

snan

रोतों-रात अरबपति बनने के लिए नहाते समय करें ये उपाय, पानी की तरह बरसेगा धन

शास्त्रों की मानें तो प्रात:काल ब्रह्म मुहूर्त में नहाना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। क्योंकी यह श्रृेष्ठ फल प्रदान करता है। इसी वजह से हमेशा सूर्योदय से पहले स्नान करना चाहिए। नहाते समय सबसे पहले सिर पर पानी डालना चाहिए इसके बाद पूरे शरीर पर। और नहाने के बाद प्रतिदिन सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए। सूर्य को जल चढ़ाने से मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

वैसे तो हम हमेशा से सुनते आए हैं की नहाने से इंसान के तन और मन दोनों को शांति मिलती हैं। नहाने से शरीर की दुर्गन्ध और गन्दगी दूर होती हैं इसी के साथ नहाने के पानी में कुछ उपाय किए जाएं तो बिमारी और आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता हैं। नहाते समय यदि एक छोटा सा तांत्रिक उपाय कर लें तो धन संबंधी मामलों की रुकावटें खत्म हो जाती हैं। और तांत्रिक क्रियाओं के उपाय बहुत जल्दी असर दिखाता हैं। यदि कोई व्यक्ति सही तरीके से इन्हे करे तो उसके परिणाम जल्द ही देखने को मिलते हैं।

शुक्र ग्रह पीड़ित होने पर करें ये उपाय

यदि आप शुक्र ग्रह से पीड़ित हैं तो एक लौटा जल लेकर 2 बड़ी इलायची डालकर पानी के आधा होने तक उबालें। फिर इस पानी को अपने नहाने वाले पानी में मिला कर स्नान करें। नहाते समय शुक्र के निम्न श्लोक का पाठ करें। "ऊँ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली, दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा"

पानी के उपर बनाएं ये चिह्न

प्रतिदिन नहाने से पहले बाल्टी में पानी भरें और इसके बाद अपनी तर्जनी उंगली (इंडेक्स फिंगर) से पानी पर त्रिभुज का चिह्न बनाएं। त्रिभुज बनाने के बाद एक अक्षर का बीज मंत्र 'ह्रीं' उसी चिह्न के बीच वाले स्थान पर लिखें। साथ ही, अपने इष्ट देवी-देवता से परेशानियों दूर करने की प्रार्थना करें।

आभूषणों की प्राप्ति के लिए

पानी में इलाइची या केसर डालकर स्नान करें। इससे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। पानी में दूध मिलाकर स्नान करने से शक्ति मिलती है। इसके साथ ही उम्र में भी वृद्धि होती है। पानी में रत्न डालकर स्नान करने से आभूषणों की प्राप्ति होती है।

नकारात्मक उर्जा खत्म करने के लिए

जब कभी आप किसी नदी में स्नान करनेे जाएं, तो उस पानी पर ऊँ लिखकर पानी में तुरंत डुबकी मार लेना चाहिए। ऐसा करने से नदी स्नान का पूर्ण पुण्य प्राप्त होता है। इसी के साथ आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म हो जाती है। इस उपाय से ग्रह दोष भी शांत होते हैं।