
2018 Rashifal in hindi
2018 Rashifal in Hindi (Part-2): जल्दी ही वर्ष 2018 आरंभ होने जा रहा है। ऐसे में सभी को अपना-अपना भविष्य जानने की उत्सुकता है। हम खास आपके लिए लेकर आए हैं आने वाले वर्ष 2018 का वार्षिक राशिफल। जानिए आपकी राशि के अनुसार आपका भाग्यफल क्या कहता है...
कर्क (Cancer) (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए आने वाला वर्ष 2018 समस्त सुख, सुविधा और समृद्धि लाने वाला वर्ष रहेगा। इस वर्ष परिवार तथा समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपके हाथों से कोई बड़ा शुभ व मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा। आप जीवन के हर मोर्चे पर विजयी रहेंगे। व्यापार तथा नौकरी में भी सफलता मिलेगी। गुरु-राहु की युति बनने से मानसिक चिंताएं बनी रहेंगी, अतः आप क्रोध तथा अव्य दुर्व्यसनों से दूर रहें।
आपके लिए जनवरी, नवंबर तथा दिसंबर का समय विशेष रूप से प्रतिकूल रह सकता है, अतः इस दौरान सावधान रहें और सोच-समझकर ही कोई कार्य करें। आने वाले वर्ष 2018 में फरवरी से जुलाई और उसके बाद सितंबर से अक्टूबर तक समय पूरी तरह आपके ही पक्ष का बना रहेगा। आपकी इच्छाएं स्वतः ही पूरी होती चली जाएंगी, परिजन भी आपको सहयोग करेंगे। गुरु , राहु ? तथा केतु की शांति के उपाय करवाने से भाग्योदय होगा और सभी कुछ आपकी मनमर्जी के अनुसार चलेगा।
सिंह (Leo) (म, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के लिए आने वाला वर्ष 2018 ठीक ठाक रहेगा। वर्ष की शुरुआत में गुरु की अनुकूलता के चलते समय अच्छा बीतेगा, मन स्वतः ही शांत रहेगा, आपकी इच्छाएं पूरी होंगी। जबकि वर्ष के अंत में गुरु के प्रतिकूल होने से आपकी योजनाएं अटकने लगेंगी।
जनवरी से मई तक का समय आपके लिए सभी इच्छाओं को पूर्ण करने का साधन बनेगा। पारिवारिक सुख मिलेगा, सुख-ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी। धर्म-कर्म में मन लगेगा। ऐसा सितबंर तक रहेगा और आपके सभी मनोरथ पूर्ण होंगे। बीच में जून - जुलाई में अपव्यय के चलते गृहस्थी की गाड़ी थोड़ा डगमगा सकती हैं लेकिन बाद में सब सही हो जाएगा। अक्टूबर से दिसंबर तक कोई भी नया कार्य आरंभ करने से बचें। यह समय आपके लिए निराशाजनक तथा हताशा वाला रहेगा। रूद्राभिषेक तथा भगवान शिव की पूजा आपके मनोरथों को पूर्ण करने में सहायता करेगी।
कन्या (Virgo) (टो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वाले जातकों के लिए आने वाला वर्ष 2018 ठीक नहीं रहेगा। इस समय कन्या राशि में लघु कल्याणी ढैय्या शनि लोहे के पाद से विचरण करेगा जिसके अशुभ प्रभावों के चलते आपको लगातार परेशान रहना पड़ेगा। स्वास्थ्य समस्याओं के चलते आर्थिक हानी उठानी पडे़गी। अनावश्यक वाद-विवाद के चलते परिवार तथा समाज में प्रतिष्ठा कम होगी मन खिन्न रहेगा।
जनवरी से फरवरी तक का समय सावधानी बरतने का है, अतः विवादों से दूर ही रहे। इसके बाद मार्च से जून तक का समय आपके अनुकूल रहेगा, हर प्रकार से उन्नति होगी, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। मनचाहा साथ मिलेगा, प्रेम संबंधों में सफल होंगे। जुलाई से अक्टूबर तक तथा दिसंबर का समय आपके लिए प्रतिकूल रहेगा। इस समय सावधानी रखने में भलाई है अन्यथा कोई बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। शनि, राहु तथा केतु की शांति के उपाय करने से बुरे समय में राहत मिलेगी।
Updated on:
19 Dec 2017 04:35 pm
Published on:
19 Dec 2017 02:43 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
