भीलवाड़ा। पुलिस की तीसरी आंख शहर पर निगाहें जमा चुकी है। तीन सौ से अधिक सीसी कैमरे याने तीसरी आंख से अब किसी अपराधी या आवारा तत्व ने बचने की कोशिश की तो अब उसकी खैर नहीं है। शहर की शांति एवं कानून व्यवस्था को और कड़ा बनाने के साथ ही अपराधी को दबोचने के लिए पुलिस ने सुरक्षा सारथी सिग्मा, कैट, चेतक व कालिका पेट्रोलिंग यूनिट टीम को पूरी तरह से सड़क पर उतार रखा है। शहर की समूची गश्त व्यवस्था के लिए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने दो एएसपी व चार डिप्टी स्तर के अधिकारी भी अभय कमांड सेंटर में तैनात कर रखे है।
शहर में वाहनों के बढ़ते दबाव के साथ ही आबादी भी तेजी से बढ़ी है। शहर की आबादी करीब पांच लाख से अधिक है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि शहर के प्रमुख बाजारों में भी अब भीड़ बढ़ी है। ऐसे में अपराधिक तत्व भी हावी होने की कोशिश करते है। मारपीट के साथ सड़क हादसें व संगीन वारदातें भी बढ़ी है। शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने एवं पीडि़तों की तत्काल मदद के लिए जिला पुलिस अब संबंधित थाना पुलिस के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम व अभय कमांड सेंटर की मदद ले रही है।
शहर में विभिन्न चौराहों, सार्वजनिक स्थान व प्रमुख मार्गों समेत विभिन्न स्थानों पर उच्च क्षमता के 306 सीसी कैमरे लगे है। यह सभी कैमरे अभय कमांड सेंटर के जरिए संचालित हो रहे है। यहां की कमान एएसपी अदिती चौधरी संभाले है। यहां तीन शिफ्ट में 13 पुलिस जवान तैनात रहते है, इनकी निगाहें यहां स्क्रीन एवं आने वाले मोबाइल कॉल पर ही लगी रहती है। इतना ही नहीं शहर में गश्त पर उतरी पुलिस टीमों की लोकेशन पर अभय कमांड की नजर है।
शहर की सुरक्षा सर्वोपरि
प्रमुख चौराहों, मार्गों व बाजारों पर चौराहों पर अभय कमांड सेंटर के जरिए 24 घंटे नजर रखी जा रही है। सिग्मा की 12, कैट की 9, कालिका पेट्रेालिंग यूनिट की 4 व चेतक 3 के साथ ही विशेष पुलिस टीमें भी शहर में संध्या कालीन गश्त में दौड़ रही है। टीमों की लोकेशन पर भी नजर रखी जा रही है। इसके लिए एएसपी अदिती चौधरी के साथ ही एएसपी रोहित मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रविन्द्र यादव, हरजी राम, उदयसिंह व सुरेश कुमार एवं निरीक्षक दलपत सिंह भी सप्ताह में एक-एक दिन मय टीम सेंटर का सुपरविजन करते है। फिक्स पिकेट, नाकाबन्दी पांइट भी मजबूत किए है। शहर के सुरक्षा घेरे को मजबूत करने के लिए जल्द ही हाई तकनीक के एआइ सीसी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
धर्मेन्द्र सिंह यादव, एसपी, भीलवाड़ा