भोपाल@हरियाली अमावस्या पर शहर में छाई हरियाली ,कहते है सावन की अमावस्या पर प्रकृति पूरी तरह हरि भरी रहती है , सभी पेड़ पौधे अपना संपूर्ण निखार लिए होते है। बड़े तालाब के साथ साथ शहर में छाई हरियाली और झील किनारे रखी नौकाएं प्रकृति का बाहें फैलाए स्वागत कर रही है। फोटो सुभाष ठाकुर