13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhopal का पहला फाइव स्टार मेट्रो स्टेशन होगा पुल बोगदा

मेट्रो प्रोजेक्ट: पुल बोगदा से आगे अंडरग्राउंड के लिए खुदाई शुरू

2 min read
Google source verification

भोपाल. मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए सुभाष ब्रिज से आगे पुल बोगदा की ओर काम शुरू हो गया है। शनिवार से ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया गया। पुल बोगदा से करोंद चौराहा तक करीब आठ किमी लंबी लाइन बिछेगी। पुल बोगदा पर थ्री लेयर मेट्रो लाइन के बीच स्टेशन बनेगा। यह राजधानी का पहला फाइव स्टार रेलवे स्टेशन होगा जहां 5 स्टार होटल सरीखे सुविधाएं मिलेंगी। 2027 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर यहां कमर्शियल रन शुरू होगा। अभी एम्स से सुभाष ब्रिज तक का काम हुआ है, अब सुभाष से आगे करोंद तक काम पूरा किया जाएगा।
10 मीटर ज्यादा ऊंची होगी मेट्रो लाइन
सुभाष ब्रिज के बाद मेट्रो की एलीवेटेड लाइन को करीब दस मीटर अतिरिक्त ऊंचाई पर ले जाया जाएगा। पुल बोगदा पर थ्री लेयर में रेलवे लाइन की स्थिति बनेगी। नीचे मुख्य रेलवे लाइन रहेगी, जबकि इसके उपर भदभदा से रत्नागिरी तिराहे की ओर करीब 13 किमी लंबी लाइन क्रमांक पांच होगी। इससे ऊपर सुभाष मेट्रो स्टेशन से निकली ब्रांच को करीब दस मीटर ऊंचाई तक उठाकर पुल बोगदा इंटरचेंज क्रॉसिंग कराएंगे। यहीं पर पुल बोगदा मेट्रो स्टेशन होगा। इसके बाद रत्नागिरी की लाइन रायसेन रोड से गोविंदपुरा की ओर निकल जाएगी, जबकि मौजूदा एम्स से करोंद के लिए तैयार की जा रही मेट्रो लाइन ऐशबाग के पास से अंडरग्राउंड होकर करीब सवा तीन किमी बाद सिंधी कॉलोनी डीआइजी बंगला के पास निकलेगी।
769 करोड़ में अंडरग्राउंड लाइन
मेट्रो की पहली लाइन के दूसरे भाग यानी सुभाष स्टेशन से आगे पुल बोगदा, ऐशबाग, भोपाल रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैंड, सिंधी कॉलोनी और आगे करोंद के बीच निर्माण शुरू करने से पहले कंपनी ने जमीन का सर्वे शुरू किया है। 2027 तक इस लाइन को पूरा करने का लक्ष्य है। अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन का काम 769 करोड़ रुपए में पूरा होगा। ऐशबाग से सिंधी कॉलोनी तक 3.39 किमी की अंडरग्राउंड लाइन ट्वीन टनल के माध्यम से निकलेगी। इसमें तीन अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन के बाद दो रैंप होंगे जो ट्रेन को अंडरग्राउंड करने व निकालने के उपयोग में आएगी। ट्वीन टनल आपस में जुड़ी रहेगी।
पहला फाइव स्टार स्टेशन होगा
पुल बोगदा पर दो मेट्रो लाइन को क्रॉस कराने के लिए बनने वाला इंटरचेंज स्टेशन वास्तव में शहर का पहला फाइव स्टार स्टेशन होगा, जिसमें यात्रियों के लिए फाइव स्टार जैसी सुविधाएं होंगी। जिंसी से ऐशबाग तक की बाइब्रेंसी इससे बदल जाएगी। तंग गलियों के क्षेत्र के तौर पर पहचाने जाने वाले ये क्षेत्र शहर के पॉश एरिया में शामिल हो जाएगा। यहां लाइन से 300 मीटर आसपास हाइराइज बिल्डिगों का रास्ता खुलेगा।
सुभाष स्टेशन से आगे कॉरीडोर बनाने का काम करने के लिए एजेंसी तय कर दी गयी है। पुल बोगदा इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। ये क्षेत्र को नई पहचान देगा। आगे ट्रेन अंडरग्राउंड जाएगी।
सीबी चक्रवर्ती, एमडी मेट्रो ट्रेन कारपोरेशन