
चेन्नई. प्रचंड गर्मी के चलते तमिलनाडु में आगामी 10 जून को स्कूल खुलेंगे। इससे पहले तमिलनाडु की सभी स्कूलें 6 जून को ही खुलने वाली थी, लेकिन हालातों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया। हालांकि तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग ने देरी से स्कूल खुलने का कारण नहीं बताया है लेकिन माना जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से बढ़ती गर्मी के कारण यह फैसला लिया गया है। तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में स्वच्छ और सुंदर वातावरण उपलब्ध कराना है। इसके लिए स्कूल भवनों की मरम्मत तय समय पर करना है।
पुदुचेरी सरकार ने भीषण गर्मी के कारण केंद्र शासित प्रदेश में सभी स्कूलों को 12 जून तक के लिए फिर से खोलने की तारीख टाल दी है। पहले स्कूलों को 6 जून को फिर से खोलना था।
Published on:
31 May 2024 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
