27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar News: मोदी को सात समुंदर पार फेंक देना है : लालू

राजद ने कोडरमा से सुभाष यादव को टिकट दिया है. वहलालू यादव के करीबी माने जाते हैं.

2 min read
Google source verification

गया

image

Pulakit Sharma

Nov 11, 2024

Bihar News

गया जिले में बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान जनसभा में पहुंचे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव।

Bihar News: गया. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा उप चुनाव में पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए आज कहा कि वोट के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सात समुंदर पार फेंक देना है। यादव ने गया जिले के बेलागंज विधानसभा के बस पड़ाव मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते अपने ख़ास अंदाज में कहा, आप लोगों ने बहुत को मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री बनाया है। इसलिए हम आपसे अपील करते हैं, कि लालटेन पर बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ कर फेंक दें। नरेंद्र मोदी को सात समुंदर पार फेंक देना है। इसके लिए हमारे गठबंधन को वोट दे। राजद अध्यक्ष ने आगे कहा, “अब टाइम नहीं है। चुनाव 13 नवंबर को होना है। हम अपील करते हैं कि ताकत को एक रखिए। हमारा कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है।

Bihar News: हमारी ताकत के आगे नहीं है भाजपा की कोई औकात

Bihar News: इससे पहले रविवार को लालू प्रसाद यादव पहली बार झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने उतरे और कोडरमा में एक जनसभा को संबोधित किया. कोडरमा से आरजेडी के उम्मीदवार और अपने बेहद करीबी सुभाष यादव के प्रचार के लिए पहुंचे राहुल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा .लालू यादव ने कहा कि हमारी ताकत के सामने भाजपा की कोई औकात नहीं है और इंडिया गठबंधन के लोग पूरे देश में एकजुट हैं. आरजेडी प्रमुख ने लोगों से आरजेडी को वोट देने की अपील करते हुए कहा, 'आपका प्रत्याशी सुभाष यादव एक बहादुर आदमी है. काफी ठोंक कर आपके सामने भेजा है. आपसे प्रार्थना है कि एक-एक वोट आरजेडी को दीजिए. इसलिए आप सभी अपना एक-एक वोट सुभाष यादव के लालटेन छाप पर बटन दबा कर उन्हें विजयी बनाएं.'

Bihar News: लालू के करीबी हैं सुभाष यादव

Bihar News: राजद ने कोडरमा से सुभाष यादव को टिकट दिया है. वह राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी माने जाते हैं. कुछ दिनों पहले ईडी ने सुभाष यादव को अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया था. व​ह बेऊर जेल में बंद थे. आपको बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों – 13 और 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.