27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

350 करोड़ की एनिमेटेड फिल्म ‘बिलाल’ का हिंदी वर्जन OTT पर होगा रिलीज, जबरदस्त है कहानी

Bilal OTT Release: ओटीटी पर 350 करोड़ की एनिमेटेड फिल्म 'बिलाल' का हिंदी वर्जन रिलीज होने जा रहा है। यहां जानें कैसी है ये फिल्म।

2 min read
Google source verification
Bilal

Bilal

फिल्म - बिलाल: हीरो की एक नई नस्ल

बैनर - टैग प्रोडक्शन

निर्देशक - खुर्रम एच अल्वी

लेखक - अयमान जमाल

कलाकार - एडवाले अकिन्नुये,अगबाजे, जैकब लैटिमर, इयान मैकशेन और चाइना ऐनी मैकक्लेन

भाषाएं - हिंदी, तमिल, तेलगू, मलयालम, बंगाली, मराठी

रेटिंग - 3.5/5

हिंदी निर्माता - अंजू भट्ट और चिरंजीवी भट्ट

Bilal OTT Release: एनिमेटेड फीचर फिल्म ‘बिलाल: हीरो की एक नई नस्ल’ अब भारतीय दर्शकों के लिए हिंदी भाषा में रिलीज हो रही है। ये फिल्म 30 मार्च 2025 से मास्क टीवी ऐप पर स्ट्रीम की जा सकेगी।

इस फिल्म में हॉलीवुड कलाकारों एडवाले अकिन्नुये अगबाजे, जैकब लैटिमर, इयान मैकशेन और चाइना ऐनी मैकक्लेन ने आवाज दी है। इसका हिंदी संस्करण अंजू भट्ट, चिरंजीवी भट्ट, और मानसी भट्ट के सहयोग से तैयार किया गया है।  

यह भी पढ़ें: OTT पर आ रही है ‘देवा’, जानें शाहिद कपूर की इस थ्रिलर फिल्म में क्या है खास

1400 साल पहले की कहानी 

फिल्म की कहानी बिलाल इब्न रबाह पर आधारित है, जो इस्लामी इतिहास के पहले अजान देने वाले व्यक्ति माने जाते हैं। बिलाल अपनी मां और अपनी छोटी बहन घुफ़ैरा के साथ गांव के बाहरी इलाके में शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करता है, जब तक कि बीजान्टिन सैनिक आकर उन्हें गुलाम नहीं बना लेते और उसकी मां को मार नहीं देते।

इसके बाद एक गुलाम के रूप में जीवन शुरू करने वाला बिलाल किस तरह अत्याचार, भेदभाव और गुलामी से निकलकर मानवता, समानता और एकेश्वरवाद का संदेश देता है- यही इस फिल्म की कहानी है। 

ये फिल्म पैगंबर के साथी बिलाल के जीवन पर आधारित है, जो गुलाम के रूप में पैदा हुए थे और वह पहले व्यक्ति बने जिन्होंने आस्थावानों को प्रार्थना के लिए 'अज़ान' के लिए बुलाया,अबू बकर के चरित्र को केवल व्यापारियों के भगवान के रूप में संदर्भित किया गया है। यहां तक कि पैगंबर मुहम्मद का भी उल्लेख नहीं किया गया है।

ये दुबई की पहली एनिमेटेड फीचर है, जिसमें मुस्लिम या इस्लाम शब्दों का उपयोग किए बिना युवा दर्शकों को मुस्लिम आस्था के समावेशी, गैर-भेदभावपूर्ण पहलुओं के बारे में उपदेश देने के लिए तैयार की गई कहानी में शीर्ष श्रेणी की कलाकृति का उपयोग किया गया है। 

बिलाल की रिलजी डेट 

कुल मिलाकर, ये फिल्म बहुत अच्छी है। ये एक आश्चर्यजनक रूप से बनाई गई फिल्म नहीं है, लेकिन साथ ही, ये एक ऐसी फिल्म है जिसका हम सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने बहुत मेहनत की है। भारतीय यूजर्स के लिए ये फिल्म हिंदी में ईद यानी 30 मार्च को रिलीज होगी। इसे वो मास्क टीवी ऐप पर देख पाएंगे। 

बड़ी खबरें

View All

समाचार

ट्रेंडिंग