पहले खालिस्तान जिंदाबाद लिखने से स्टेशन आया था चर्चा में
जंक्शन रेलवे स्टेशन गत वर्ष 24 अक्टूबर को भी तब चर्चा आ गया था जब स्टेशन परिसर स्थित रेलवे अस्पताल के पास वाली दीवार पर अंग्रेजी भाषा में खालिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ पाया गया था। इसको लेकर स्टेशन मास्टर की रिपोर्ट पर अज्ञात जने के खिलाफ जीआरपी थाने में राजद्रोह, रेलवे सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के प्रयास, नफरत फैलाने आदि धाराओं में मामला दर्ज किया गया। बीकानेर, जीआरपी के डीएसपी मामले की जांच की। इस प्रकरण में आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह पुत्र जगशेर सिंह निवासी बदर पट्टी चौकी कोट समीर जिला बठिंडा तथा हरमनप्रीत सिंह पुत्र काकू सिंह निवासी नसीबपुर तहसील तलवंडी साबो जिला बठिंडा के रूप में कर उनको 13 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनको देश विरोधी नारे खालिस्तान जिंदाबाद लिखने के लिए पैसे मिलते थे। पैसों के लालच में हनुमानगढ़ जंक्शन के अलावा पांच अन्य जगहों पर भी रेलवे स्टेशन परिसर में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे। बठिंडा में दो जगहों पर तथा धर्मशाला, अमृतसर एवं हनुमानगढ़ में एक-एक जगह पर देश विरोधी नारे लिखे थे।