8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई मेट्रो ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक महीने में 95.43 लाख यात्रियों ने किया सफर

Chennai Metro Rail LTD- CMRL

less than 1 minute read
Google source verification
Chennai Metro Rail LTD- CMRL

चेन्नई. चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने एक बार फिर अपने यात्रियों के सफर का नया रिकॉर्ड कायम किया है। चेन्नई मेट्रो ने अगस्त महीने में अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया 'सर्वाधिक रडारशिप रिकॉर्ड' हासिल किया है। इस बार सर्वाधिक यात्री पैसेंजर के रिकॉर्ड में 9,543,625 यात्री संख्या दर्ज की गई है जबकि जुलाई महीने में भी 9,535,019 यात्रियों के सफर करने का सर्वाधिक रिकॉर्ड बनाया था, जो अब फिर से टूट गया है। सीएमआरएल ने सोमवार को कहा सीएमआरएल ने अगस्त 2024 को पूरे नेटवर्क में 95.43 लाख यात्रियों के साथ अपनी अब तक की सबसे सर्वाधिक यात्री सेवा दर्ज की है।

2024 में सर्वाधिक यात्री सेवा का रिकॉर्ड:

जनवरी- 8,463,384
फरवरी- 8,615,008
मार्च- 8,682,457
अप्रेल- 8,087,712
मई- 8,421,072
जून- 8,433,837
जुलाई - 9,535,019
अगस्त- 9,543,625


एमटीसी बस और लोकल टे्रन के साथ ही चेन्नई मेट्रो सफर करने वालों के लिए पहली पसंद बन गई है। सडक़ पर लगने वाले ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ से बचने के लिए अब लोग मेट्रो से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। दिल्ली मेट्रो के फेज 2 के विस्तार का काम भी तेजी से चल रहा है जिसके संभवत: 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।