मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने रविवार को गांधीनगर में श्री वडनगरा नागर मंडल की ओर से आयोजित श्री हाटकेश्वरदादा के पाटोत्सव पर महारुद्री यज्ञ में मौजूद रहे। उन्होंने शास्त्रोक्त मंत्रोच्चार के बीच श्री हाटकेश्वर महादेव का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक भी किया। यह आयोजन पिछले 53 वर्षों से हाटकेश्वर जयंती पर आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर गांधीनगर की महापौर मीरा बेन पटेल, विधायक रीटा बेन पटेल उपस्थित रहीं।