scriptबच्चों ने सीखी सार्वजनिक मंचों पर बोलने की कला | Patrika News
समाचार

बच्चों ने सीखी सार्वजनिक मंचों पर बोलने की कला

मैसूरु. जेसीआई मैसूरु रॉयल सिटी की ओर से 11 से 17 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए आयोजित बोलो तो जानो खुद को भाषण कार्यशाला में बच्चों को बोलने की कला सिखाकर आत्मविश्वास बढ़ाया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव जैन ने कहा कि बच्चे अक्सर सार्वजनिक रूप से बोलने से संकोचवश हिचकिचाते […]

बैंगलोरDec 02, 2024 / 06:03 pm

Bandana Kumari

मैसूरु. जेसीआई मैसूरु रॉयल सिटी की ओर से 11 से 17 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए आयोजित बोलो तो जानो खुद को भाषण कार्यशाला में बच्चों को बोलने की कला सिखाकर आत्मविश्वास बढ़ाया गया।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव जैन ने कहा कि बच्चे अक्सर सार्वजनिक रूप से बोलने से संकोचवश हिचकिचाते हैं। आज के परिवेश व गतिशील समय में अच्छे तर्कपूर्ण बोलने के कौशल की आवश्यकता है। इस कार्यशाला से बच्चों में आत्मविश्वास और बोलने का कौशल विकसित करना था, जो उनके चरित्र और भविष्य में मददगार साबित होगा।
बच्चों को प्रशिक्षण दिया

कार्यशाला की राष्ट्रीय प्रशिक्षक आशा जैन और राष्ट्रीय प्रशिक्षक कामना जैन ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया । इससे पहले मुख्य अतिथि दीपक जैन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सीमा पोरवाड़, योजना निदेशक नीतू सुराणा व राहुल कांटेड, सिद्धार्थ कटारिया, संगीता देरासरिया, लता वेदमुथा, श्वेता पोरवाल आदि भी मौजूद थे।

Hindi News / News Bulletin / बच्चों ने सीखी सार्वजनिक मंचों पर बोलने की कला

ट्रेंडिंग वीडियो