
सदन में गूंजा ‘चौकीदार चोर है ’ का नारा
गांधीनगर. विधानसभा के लेखानुदान सत्र के दौरान कांग्रेस और भाजपा विधायकों के साथ-साथ राज्य के मंत्रीगण और खुद स्पीकर की ओर से कई तरह की टिप्पणियों व चुटकियों का सहारा लिया गया।
सदन में गूंजा ‘चौकीदार चोर है ’ का नारा
गुजरात विधानसभा में बुधवार को कार्यवाही के दौरान कई नारे लगे। इसमें कांग्रेस की ओर से चौकीदार चोर है का नारा लगाया गया वहीं भाजपा नेताओं ने परेश धानानी के बयान को वापस लेने की मांग करते हुए नारे लगाए।
झींगा मछली मीठी अने बहु सारी आवे छे
उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अंतरिम बजट भाषण के दौरान जब झींगा मछली उत्पादन को लेकर घोषणा की तब उन्होंने झींगा मछली को लेकर कहा कि उन्होंने तो कभी यह मछली नहीं खाई नहीं है, लेकिन सुनने में आया है कि यह मछली बहुत मीठी और अच्छी होती है।
सदन में पहुंचे कांग्रेस विधायक साबरिया
लघु सिंचाई योजना में करोड़ों के कथित घोटाले के मामले में गिरफ्तार ध्रांगध्रा के कांग्रेस विधायक पुरुषोत्तम साबरिया को जमानत मिलने के बाद वे गुजरात विधानसभा पहुंचे। चर्चा के दौरान सदन में पहुंचे साबरिया से साथी कांग्रेसी विधायकों ने हाथ मिलाया।
Published on:
23 Feb 2019 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
