27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

भीलवाड़ा में कलक्टर जसमीत सिंह संधू का अपना विजन, विकास व आमजन का देंगे साथ

भीलवाड़ा। नवाचारों एवं मूलभूत सुविधाओं से भीलवाड़ा जिले को विकास के पथ पर बढ़ाएंगे। शहर की जरूरतों को समझते हुए निर्माण कार्य करवाएंगे। शहर एवं जिला नीट एवं क्लीन रहे यह हर संभव कोशिश रहेगी। आमजन की पीड़ा के समाधान के लिए कलक्टर कक्ष के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। राजकीयकर्मियों की कार्यशैली की जांच परख करते हुए रैंकिंग दी जाएगी। भीलवाड़ा जिला प्रदेश का सुपर जिला बनें, यह आमजन के सहयोग से संभव हो सकेगा। यह कहना है... जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू का।

Google source verification

भीलवाड़ा। नवाचारों एवं मूलभूत सुविधाओं से भीलवाड़ा जिले को विकास के पथ पर बढ़ाएंगे। शहर की जरूरतों को समझते हुए निर्माण कार्य करवाएंगे। शहर एवं जिला नीट एवं क्लीन रहे यह हर संभव कोशिश रहेगी। आमजन की पीड़ा के समाधान के लिए कलक्टर कक्ष के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। राजकीयकर्मियों की कार्यशैली की जांच परख करते हुए रैंकिंग दी जाएगी। भीलवाड़ा जिला प्रदेश का सुपर जिला बनें, यह आमजन के सहयोग से संभव हो सकेगा। यह कहना है… जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू का। संधू से हुई बातचीत के प्रमुख अंश।

पत्रिका: आमजन की मदद किस प्रकार से कर रहे हैं ?

संधू: कार्य दिवस के दौरान आमजन के लिए कलक्टर कक्ष समेत सभी शाखाओं के दरवाजें खुले रहेंगे। प्रवेश के लिए पर्ची सिस्टम नहीं रखा है। जनसुनवाई में लोगों की पीड़ा सुनी जा रही है और समस्याओं का समाधान किया है

पत्रिका: आमजन की किस प्रकार से मोटिवेट करेंगे ?

संधू: ऐसे व्यक्ति जो पॉलिथीन के बजाए कपड़े के थेले का उपयोग करते हैं। उपयोग नहीं होने पर घरों में रोशनी व पंखें नहीं चलाने एवं पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहते हुए कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोगों से हमने उनके अनुभव के फोटो व वीडियो मांगे हैं, इनके जरिए हम अन्य को प्रेरित करेंगे और बेस्ट एंट्री को सम्मानित भी करेंगे।

पत्रिका: सरकारी कर्मियों की कार्यशैली पर क्या कहेंगे?

संधू: सभी राजकीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को आमजन की हर संभव मदद के लिए कहा है। उनकी कार्य क्षमता के आधार पर रैंकिंग की जाएगी। बेस्ट कर्मियों को सम्मानित करते हुए अन्य कर्मियों को भी अच्छे परिणाम देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

पत्रिका: यूआईटी में किस प्रकार सुधार होगा ?

संधू: यूआईटी के सभी प्रकार के निर्माण कार्य, योजनाओं पर नजर रहेगी। इसके लिए रिकार्ड का डिजिटलीकरण कार्य चरणबृद्ध तरीके से छह माह में पूरा करा लिया जाएगा। पुराने रिकार्ड को भी सुरक्षित किया जाएगा व सभी शाखाओं का डिजिटलीकरण किया जाएगा।

पत्रिका: एमजी चिकित्सालय में कैथ लैब, रोग विशेषज्ञों की सेवा कब से रहेगी ?

संधू: पीएमओ से विभागीय जरूरत एवं मैन पावर को लेकर सूची मांगी है, इस दिशा में जल्द सरकारात्मक एवं बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

पत्रिका: शाहपुरा जिला समाप्त होने के बाद क्षेत्र के लोग आंदोलनरत हैं, क्या कहेंगे ?

संधू: जिला पुलिस अधीक्षक के जरिए नियमित रूप से आंदोलन की समीक्षा की जा रही है। वैधानिक तरीके से क्षेत्र के लोग जो बात कहना चाहते हैं, वह कह सकते हैं और ज्ञापन दे सकते हैं। उन्हें कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा जाएगा।

पत्रिका: शहर को नया ओवरब्रिज व एलिवेटेड रोड कब मिलेगा ?

संधू: एलिवेटेड रोड का फिजिबिलटी सर्वे हो चुका है। यूआईटी ने डीपीआर पर कार्य शुरू कर दिया है, फिजिबिलटी सर्वे के बाद दूसरे चरण का कार्य शुरू होगा। शहर में एक अन्य ओवरब्रिज मिले इसके लिए भी प्रयासरत हैं।

पत्रिका: निकायों के पुर्नगठन पर क्या कहेंगे ?

संधू: जिले में स्थानीय निकायों के वार्डों व पंचायतों के पुनर्गठन का कार्य हो रहा है। भीलवाड़ा नगर निगम की पेराफेरी में 24 नए गांव जोड़े जाने हैं। शहर के मास्टर प्लान, जोनल सेक्टर प्लान पर भी काम होगा।

बड़ी खबरें

View All

समाचार