8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर ने ली परेड की सलामी, प्रभारी मंत्री लोधी फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के पूर्व फाइनल रिहर्सल में परेड ग्राउंड पर दिखी देशभक्ति, स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम, जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। 15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड पर जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। और परेड की सलामी लेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Aug 15, 2024

independence day 2024

रिहर्सल कार्यक्रम में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के पूर्व फाइनल रिहर्सल में परेड ग्राउंड पर दिखी देशभक्ति, स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम, जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। 15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड पर जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। और परेड की सलामी लेंगे।

लोधी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। और परेड की सलामी लेंगे

जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। 15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड पर जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। और परेड की सलामी लेंगे। पुलिस परेड ग्राउंड पर मुख्य कार्यक्रम के एक दिन पूर्व फाइनल रिहर्सल हुआ। रिहर्सल कार्यक्रम में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक अरविंद दांगी ने किया। परेड ग्राउंड पर रिहर्सल के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज राय, जिपं सीइओशैलेन्द्र सिंह सोंलकी, अपर कलेक्टर केआर बड़ोले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।

पुलिस जवानों ने निकाली तिरंगा रैली, छात्रों ने दिया देशभक्ति का संदेश

हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को देशभक्ति के विभिन्न कार्यक्रम हुए। तिरंगा अभियान के तहत पुलिस बल और विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने कोतवाली और पुलिस कंट्रोल रूम से राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली निकाली। रैली में देशभक्ति की गूंज और खाकी वर्दी के बीच जवानों के हाथों में तिरंगा झंडा हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। कलेक्टर और एसपी आगे-आगे हाथ में तिरंगा लिए रैली की अगुवाई कर रहे थे। साथ में स्कूली बच्चों व जवानों की लंबी कतार रही। तिरंगा रैली कोतवाली, कहारावाड़ी, जलेबी चौक, नगर निगम, केवलराम पेट्रोल पम्प होते हुए बस स्टैंड पहुंची।