7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

समाचार

आओ मनाएं, दिवाली खुशियों वाली…दीपोत्सव पर खुशियों का प्रकाश फैलाने को उत्साहित इंदौरी, संकल्प के साथ दीपक दान

– आमजन ने दिखाया उत्साह, शहर में कई जगह हुए कार्यक्रम, जरूरतमंदों को दीपक वितरित इंदौर. सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला में पत्रिका के धार्मिक श्रीफल और अंतर्मुखी गुरु भक्त परिवार की ओर से चलाए जा रहे अभियान दिवाली खुशियों वाली में दूसरे दिन गुरुवार को भी शहरवासियों ने खासा उत्साह दिखाया। कई जगह दानदाता आगे आए […]

Google source verification

– आमजन ने दिखाया उत्साह, शहर में कई जगह हुए कार्यक्रम, जरूरतमंदों को दीपक वितरित

इंदौर. सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला में पत्रिका के धार्मिक श्रीफल और अंतर्मुखी गुरु भक्त परिवार की ओर से चलाए जा रहे अभियान दिवाली खुशियों वाली में दूसरे दिन गुरुवार को भी शहरवासियों ने खासा उत्साह दिखाया। कई जगह दानदाता आगे आए और जरूरतमंद परिवारों की दीपावली खुशियों वाली करने में भागीदारी निभाई। मिट्टी से बने दीपक पहले कुंभकारों से खरीदे और जरूरतमंद परिवारों में वितरित किए, जो अब इनकी बिक्री करेंगे। साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाज के प्रबुद्धजनों ने हस्तनिर्मित सजावटी सामान व मिट्टी से बने दीपक ही दीपोत्सव में उपयोग करने का संकल्प लिया। श्रीफल परिवार से कार्यक्रम संयोजक रेखा संजय जैन ,कमलेश जैन, संजय पापड़ीवाल ने संकल्प दिलाया।——————-

बच्चे व शिक्षक आए आगेप्रगति कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल स्मृति नगर के बच्चों और स्कूल के शिक्षकों ने भी अभियान में भागीदारी का संकल्प लिया। स्कूल संचालक संजय कासलीवाल के सान्निध्य में सभी ने मिट्टी के दीपक से घर रोशन करने और दिवाली खुशियों वाली में अधिकाधिक जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लिया।

भरे संकल्प पत्र

नगर सुरक्षा समिति थाना तिलक नगर इलाके में राजेश जैन के निर्देशन में आसपास के रहवासियों ने संकल्प लिया कि इस दीपोत्सव हाथ से निर्मित वस्तुओं की खरीदारी ही करेंगे। उन परिवारों की भी मदद करेंगे, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। बतौर मदद उन्हें दीपक खरीदकर दिए जाएंगे, ताकि वे स्वावलंबन की भावना के साथ दीपोत्सव की खुशियां दोगुनी कर सकें। यहां समिति के वीरेंद्र जैन, चंद्रशेखर पाल, गौरव जैन, प्रवीण जैन, संजय जैन, अशोक पांचाल, रुचिर खरे, लोकेश देवले, लता वर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

दानदाताओं का दीपक दान

अभियान के तहत गुरुवार को अंतर्मुखी पूज्य सागर महाराज की प्रेरणा से सूरजमल-सुशीला, संजय कुमार-रेखा, अर्पित कार्तिक जैन (पाटनी) परिवार, रिटायर्ड डीएसपी डीके जैन व माला जैन, सुरेश, इंदिरा, कमलेश, टीना, प्रियांशी पार्थ जैन परिवार और प्रफुल्ल जैन ने दीपक जरूरतमंद परिवारों के लिए दिए। बाद में बिक्री के लिए इन्हें हरिशंकर कुशवाहा और अभिषेक उमेश वर्मा को वितरित किए।

स्वदेशी सामान खरीदने की शपथ

विजय नगर स्थित मंगल सिटी परिसर में सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था केसरी ने अभियान से जुड़कर इस दिवाली पर स्वदेशी सामान खरीदने की शपथ ली। सदस्यों ने कहा कि जरूरतमंदों सहित शहर के स्थानीय बाजार से हस्तनिर्मित वस्तुएं ही खरीदेंगे। संस्था के राहुल जैन, प्रिंस जैन, अंशुल नायक, दिपेश भट्ट, सोनू सोनी, राजेश-महालक्ष्मी, सचिन जैन, वैभव जैन, राजीव जैन आदि उपस्थित रहे।

यहां कर सकते हैं संपर्क

अभियान से जुड़ने के लिए समाजसेवी व शहरवासी मोबाइल नंबर 9460155006 पर संपर्क कर सकते हैं। दीपक खरीदकर उन जरूरतमंद परिवारों में वितरित कर सकते हैं, जो इन्हें बेचकर दीपोत्सव की खुशियां मना सकें।