
- एलएंडटी ने जगह-जगह खोदे गड्ढे, पुख्ता मरम्मत नहीं करने से फंस रहे वाहन
सिरोही@पत्रिका. शहर में एलएंडटी की ओर से किया जा रहा कार्य आमजन व वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। शहर में कई जगह आधा-अधूरा कार्य होने से वाहन चालक चोटिल व वाहन धंस रहे है, लेकिन जिम्मेदार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। एलएंडटी की ओर से शहर में विभिन्न जगह पेयजल व सीवरेज लाइन डालने के लिए गड्ढे खोदे गए थे। कई जगह अभी भी खाेदे जा रहे है, लेकिन उनको मरम्मत नहीं कर केवल मिट्टी डाल कर समतलीकरण कर दिया है। जिससे वाहन धंस रहे है।
आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि यह गड्ढे पिछले कई दिनों से ऐसे ही पड़े हैं। इस समस्या को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों व एलएंडटी को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। शहरवासियों ने बताया कि अभी बारिश होने से यह गड्ढे पूरी तरह से धंस गए हैं, जिससे वाहन फंस जाते हैं।
बुधवार को भी सिरोही शहर के अमरनगर जाने वाले मार्ग पर एक ट्रक धंस गया। गनीमत रही कि ट्रक पलटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
उधर, सार्दुलपुरा व अमरनगर में जलापूर्ति समय पर नहीं होने व पेजयल लाइन सही नहीं डालने से लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। जिससे आमजन परेशान है।
इनका कहना है..
सार्दुलपुरा व अमरनगर में जलापूर्ति की शिकायत मिली है। शीघ्र ही सही करवाकर जलापूर्ति शुरू करवा दी जाएगी।
राणसिंह राजपुरोहित, अधिशासी अभियंता, पीएचईडी विभाग, सिरोही
Published on:
15 May 2025 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
