19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

पुनर्गठन के प्रस्ताव के बाद कांग्रेस का प्रदर्शन, राहत नहीं मिली तो कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन

पंचायतीराज चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन को लेकर कांग्रेस सडक़ों पर उतर गई है। यहां जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया और सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि नियम विरूद्ध आमजन को परेशान करने के लिए नगर निकाय व पंचायतीराज संस्थाओं में परिसीमन व पुनर्गठन गलत सीमांकन किया गया, जो गलत है। अगर समय रहते सरकार ने राहत प्रदान नहीं की तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।

Google source verification

बाड़मेर. पंचायतीराज चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन को लेकर कांग्रेस सडक़ों पर उतर गई है। यहां जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया और सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि नियम विरूद्ध आमजन को परेशान करने के लिए नगर निकाय व पंचायतीराज संस्थाओं में परिसीमन व पुनर्गठन गलत सीमांकन किया गया, जो गलत है। अगर समय रहते सरकार ने राहत प्रदान नहीं की तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।
पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा भाजपा सरकार राजनीतिक स्वार्थ के लिए नियमों का उलंघन कर नजदीक गांवों की बजाय दूर-दूर के गांवों को पंचायत बनाकर जनता को परेशान किया जा रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष फतेहखां ने कहा कि पुनगज़्ठन में सरकार जनप्रतिनिधियों ने गलत तरीके से ग्राम पंचायतों को इधर-उधर किया गया। विधायक रविंद्रसिंह व पूर्व विधायक अमीनखां के गांव मूल पंचायत समिति से उठाकर रामसर में डाल दिया है। यह गलत है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा कि पुनर्गठन के विरोध में सांकेतिक धरना दिया है। भाजपा सरकार ने लोगों के मंशा के अनुरूप न करके मनमाने तरीके से पुनर्गठन किया गया है। कई पुराने गांव थे, जिन्हें ग्राम पंचायत की दर्जा नहीं दिया और नए गांव में पंचायत बना दी। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव आजाद सिंह राठौड़, पूर्व सभापति दिलीप माली, बसीरखां, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा, हरचंद सोलंकी, किरण मेघवाल, सोहनलाल ने भी संबोधित किया।
कलेक्ट्रेट का घेराव, सरकार के खिलाफ आक्रोश, संघषज़् की चेतावनी
महावीर पाकज़् में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट के आगे बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जिला कलक्टर को ज्ञापन देने के दौरान हल्की धक्का-मुक्का भी हुई।