इंदौर. शहर में अवैध मदिरा बिक्री व शराब दुकानों द्वारा नियमों के उल्लंघन पर एक ही दिन में लगभग 29 से अधिक कार्रवाई की गई। शराब दुकानों पर लगे अनाधिकृत विज्ञापन भी हटाए गए। अवैध शराब व कच्चा माल भी जब्त किया गया। शराब दुकानों पर लगे विज्ञापनों के पोस्टर व अन्य नियमों के उल्लंघन पर पत्रिका ने लगातार खबरों का प्रकाशन किया है। जिसके बाद विभाग ने यह कार्रवाई की।
आबकारी विभाग ने 13 मई को अवैध मदिरा बिक्री और नियमों के उल्लंघन के खिलाफ अभियान चलाया। टीमों ने मदिरा दुकानों पर छापामारी कर अवैध मदिरा जब्त की व नियम विरुद्ध लगे विज्ञापन बोर्डों को भी हटाया। शहर के बजरंग नगर कांकड़, एवरफ्रेश की दुकान (पंचशील नगर), कनाडिया, बायपास रोड, परदेशीपुरा, बाणगंगा, सिमरोल आदि में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान 27 स्थानों पर तलाशी ली गई व 29 प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किए गए। कुल 10.38 बल्क लीटर देशी मदिरा व कच्चा माल सहित 46120 रुपए की कुल सामग्री जब्त की गई।