scriptप्रताडि़त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन | crime | Patrika News
समाचार

प्रताडि़त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

तीन दिन पहले देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा गांव में एक ही परिवार में चार मौतों की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। सोमवार को ग्रामीण और समाज के 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ देवरी पहुंची, जहां एसडीओपी शशिकांत सरयाम को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक शिकायती ज्ञापन सौंपते हुए प्रताडि़त करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है।

सागरSep 17, 2024 / 05:25 pm

Rizwan ansari

एसडीओपी कार्यालय में लगी लोगों की भीड़

एसडीओपी कार्यालय में लगी लोगों की भीड़

कोपरा गांव में चार मौतों के बाद ग्रामीण व समाज में आक्रोश – मुख्यमंत्री के नाम एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

सागर/देवरीकलां. तीन दिन पहले देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा गांव में एक ही परिवार में चार मौतों की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। सोमवार को ग्रामीण और समाज के 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ देवरी पहुंची, जहां एसडीओपी शशिकांत सरयाम को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक शिकायती ज्ञापन सौंपते हुए प्रताडि़त करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों ने यह चेतावनी भी दी है कि पुलिस 7 दिन के अंदर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करे, यदि निश्चित समय में कार्रवाई नहीं की गई, तो समाज व गांव के लोग मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।
प्रताडि़त करने वालों के नाम पुलिस को दिए
शिकायती ज्ञापन में लोगों ने गढ़ाकोटा तहसील स्थित बाबूपुरा गांव निवासी दुरग, रामबाई, सूरज, उमेश, बलवंत, कलू, कोपरा निवासी मंगू, साहब लोधी, गीता लोधी और शाहपुर निवासी राममिलन लोधी व तुलसा लोधी पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए हैं। यह सभी लोग मिलकर मृतका आरती-भारती व मां भागबाई को डरा-धमका रहे थे। राजीनामा के लिए 5 एकड़ जमीन और 20 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। बहू लक्ष्मी की मौत के बाद बाबूपुरा वालों ने आरती, भारती, कड़ोरी लोधी व सोनू लोधी के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया था, जिसमें सोनू लोधी व कड़ोरी जेल में हैं।
घटना के पहले मारपीट के साक्ष्य हैं
13 सितम्बर को बाबूपुरा से सभी लोग कोपरा आए थे और उन्होंने पीडि़त के घर के बाहर हंगामा किया, घर में मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट की। लोगों का कहना है कि हंगामे के गवाह और मारपीट की घटना के साक्ष्य भी हैं। आवेदन में बताया है कि अगर उक्त लोग डराते-धमकाते नहीं तो यह घटना नहीं होती।
यह है मामला
कोपरा गांव में 14 सितम्बर की सुबह एक ही परिवार की तीन महिलाओं और एक 6 साल की मासूम बच्ची के शव कुआं में मिले थे, जिसमें देवरानी-जेठानी आरती व भारती लोधी के शव कुआं में फंदे पर लटकते मिले थे तो वहीं महिलाओं की 65 वर्षीय मां भागबाई लोधी और भारती की 6 साल की बेटी रोमिका का शव पानी में उतराता मिला था। इस घटना के बाद परिजन छोटी बहू के परिजनों पर प्रताडऩा के आरोप लगा रहे हैं। करीब एक-डेढ़ माह पहले छोटी बहू लक्ष्मीबाई की जहरीला पदार्थ पीने से मौत हुई थी।
मामले की जांच चल रही है
ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है, जिसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। घटना के बाद मामले की विवेचना चल रही है। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शशिकांत सरयाम, एसडीओपी, देवरी

Hindi News / News Bulletin / प्रताडि़त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो