
sagar
मोतीनगर थाना पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मोतीनगर थाना क्षेत्र के गढौली खुर्द गांव निवासी 32 वर्षीय कविता पत्नी कमलेश अहिरवार ने 26 अगस्त को जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके चलते उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने जांच करते हुए मृतिका के पिता बलराम अरिहवार, मां शीला अहिरवार, बहन लक्ष्मी अहिरवार, नेहा अहिरवार सभी निवासी छोटा करीला के बयान लिए। पुलिस ने पाया कि मृतका का पति आए दिन प्रताडि़त करता था। 26 अगस्त की रात करीब 9.15 बजे कमलेश अहिरवार शराब का नशे की हालत में मारपीट करने से प्रताडि़त होकर कविता ने जहरीला पदार्थ खाया था। पुलिस ने जांच में मिले साक्ष्य और मृतका के मायके पक्ष के बयानों के आधार पर आरोपी पति 39 वर्षीय कमलेश पुत्र हेमराज अहिरवार के खिलाफ हत्या के लिए प्रेरित करने का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। घटना के बाद आरोपी लगातार फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस को पता चला कि वह गुजरात भाग गया है। जैसे ही वह वापस लौटा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Published on:
04 Jan 2025 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
