28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में गहाराया पेजयल संकट

अनूपपुर. पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडकी के ग्राम लंका टोला के ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। 28 घरों में यहां 180 की आबादी निवासरत है। अधिकांश बैगा समुदाय के संबंधित हैं। इसके बावजूद यहां अब तक पेयजल सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। मजबूरन यहां के ग्रामीणों को गांव से लगभग आधे […]

2 min read
Google source verification

अनूपपुर. पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडकी के ग्राम लंका टोला के ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। 28 घरों में यहां 180 की आबादी निवासरत है। अधिकांश बैगा समुदाय के संबंधित हैं। इसके बावजूद यहां अब तक पेयजल सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। मजबूरन यहां के ग्रामीणों को गांव से लगभग आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राकृतिक जल स्रोत कुंड पर पेयजल के लिए आश्रित होना पड़ रहा है। जिसका गंदा पानी पीने से ग्रामीणों को त्वचा संबंधी बीमारियों के साथ ही संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। ग्राम लंका टोला जोकि ऊंचे पहाड़ पर स्थित है जहां से पानी लेने के लिए ग्रामीणों को चलकर नीचे आना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीण सुघरतिया बैगा उम्र 68 वर्ष ने बताया कि इस उम्र में भी उन्हें पानी लेकर पहाड़ पर स्थित गांव तक चढ़ाई करनी पड़ती है। महिला ने बताया कि इस गांव में आने के बाद उम्र बीत गई लेकिन अब तक यहां पानी की समस्या दूर नहीं हो पाई।

पाइपलाइन बिछाई, नहीं किया कनेक्शन

स्थानीय ग्रामीण कैलाश बैगा ने बताया कि लंका टोला में पूरी आबादी बैगाओं की है। जिसके बावजूद प्रशासन स्थिति सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है। कई बार पेयजल समस्या को लेकर ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद यहां पर नल जल योजना की पाइपलाइन तो बिछाई गई लेकिन अभी तक उसमें कनेक्शन नहीं किए जाने की वजह से ग्रामीणों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

जमुना बस्ती तालाब में लोगों ने श्रमदान कर की साफ-सफाई

बदरा जमुना. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर नमामि गंगे अभियान अंतर्गत नवांकुर संस्था पसान एवं नगर पालिका के सहयोग से जमुना बस्ती तालाब में सामूहिक श्रमदान किया गया। इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था पसान की सचिव अन्नपूर्णा देवी, सदस्य विकास कुमार, अंकुश कुमार परामर्शदा शिवानी सिंह, सीएमसीएलडीपी छात्र एवं नगर पालिका सीएमओ शशांक आर्मो, उपाध्यक्ष अजय यादव, विकास जायसवाल, ललन कुमार नगर पालिका कर्मचारी एवं स्थानीय लोगों की सहभागिता रही।


बड़ी खबरें

View All

समाचार

ट्रेंडिंग