
सिरोही. बैठक में मौजूद पदाधिकारी व अन्य।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ वृत्त सिरोही की कार्यसमिति की बैठक
सिरोही. जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ वृत्त सिरोही की कार्यसमिति की बैठक रविवार को सिरोही जिला मुख्यालय पर वृत अध्यक्ष रामनिवास जाट की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में प्रदेश मंत्री मोहनलाल माली ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 25 जुलाई को सिरोही जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी क्रम में 27 सितम्बर को सिरोही जिले की पांचों तहसीलों पर विरोध- प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
बैठक में वृत्त महामंत्री वीराराम दहिया, वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश प्रजापत, वृत्त उपाध्यक्ष थानाराम डांगी, स्वरूपगंज से यशवंत सिंह, शिवगंज से ललित हिंडोनिया, जावाल से रत्नेश कुमार, आबूरोड से जगदीश प्रजापत, निमेश रावल, बलदेव पाटीदार, रवि रंजन, जिला मंत्री पुखराज हीरागर, सिरोही से अशोक कुमार मीणा, जितेंद्र कुमार डांगी, दिनेश कुमार चौहान, कपूराराम, पिंडवाड़ा से वीराराम दहिया, सवाराम मीणा आदि ने बैठक में भाग लेकर संगठनों की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया।
15 जून को होगी डिस्कॉम कार्य समिति की बैठक
प्रदेश मंत्री माली ने कहा कि 15 जून को जोधपुर डिस्कॉम कार्य समिति की बैठक सिरोही मुख्यालय पर आयोजित होगी। जिसकी तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सिरोही, जालोर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू समेत अन्य जिलों के पदाधिकारी भाग लेंगे।
Published on:
01 Jun 2025 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
