26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

 युवती को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद, वीडियो वायरल

इंदौर. लसूडि़या क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक निजी हॉस्टल के छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई। सूत्रों के अनुसार, युवती को लेकर शुरू हुए विवाद में कई छात्र हॉकी, डंडे और बेल्ट लेकर पहुंच गए। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो शुक्रवार दिनभर वायरल […]

Google source verification

इंदौर. लसूडि़या क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक निजी हॉस्टल के छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई। सूत्रों के अनुसार, युवती को लेकर शुरू हुए विवाद में कई छात्र हॉकी, डंडे और बेल्ट लेकर पहुंच गए। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो शुक्रवार दिनभर वायरल होता रहा। हालांकि, विवाद के वक्त पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, इस वजह से कुछ छात्रों को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन मामले में कोई शिकायत करने के लिए तैयार नहीं हुआ। एसीपी ने स्वत: संज्ञान लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक, घटना रात करीब 1.30 बजे की है। निजी कॉलेज के पास हॉस्टल के कुछ छात्र आपस में विवाद कर रहे थे। टीम ने चार छात्रों को पकड़ लिया तो कुछ फरार हो गए। इसके बाद सभी को थाने लेकर पहुंचे। सभी आरोपी रीवा जिले के रहने वाले हैं।

बड़ी खबरें

View All

समाचार