24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली से चार दिन पहले इस व्रत को करना ना भूलें, प्रसन्न हो जाएंगी देवी लक्ष्मी

दिवाली से पहले भी आप देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं, आइए जानें कैसे

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Oct 18, 2019

दिवाली से चार दिन पहले इस व्रत को करना ना भूलें, प्रसन्न हो जाएंगी देवी लक्ष्मी

दिवाली का त्यौहार आने वाला है। जो की हिंदू धर्म का मुख्य त्यौहार है। इस दिन सभी अपने-अपने घरों में लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिये तरह तरह के उपाय करते हैं। लेकिन आपको बता दें दिवाली से पहले भी आप देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं। दरअसल दिवाली से पहले एक व्रत किया जाता है। कहा जाता है कि इस व्रत को करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं। आइए जानते हैं किस दिन रखें व्रत...

कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की एकादशी को रमा एकादशी पड़ती है। इसे कई जगहों पर रंभा एकादशी से भी जाना जाता है। इस दिन व्रत रखने से मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं। क्योंकि एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है और इस दिन भगवान के अवतार श्री कृष्ण की पूजा की जाती है। भगवान विष्णु की पत्नी मां लक्ष्मी जी का नाम रमा भी है और यह एकादशी उनके नाम पर ही होती है और इस दिन व्रत रखने वाले व्यक्ति को जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती।

इस दिन पड़ रही है रमा एकादशी

व्रत पारण का समय- सुबह 6 बजकर 32 मिनट से 8 बजकर 45 मिनट तक बताया जा रहा है।

ऐसे करें व्रत

इस दिन सुबह स्नान के बाद भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की फल, फूल, धूप, अगरबत्ती से पूजा कर उन्हें भोग लगायें।

पूजा के दौरान तुलसी जरूर चढ़ाएं और उसके बाद यह व्रत रखें और व्रत कथा पढ़ें

इस दिन घर पर सुंदरकांड, भजन व गीता का पाठ करने से भी पापों का नाश होता है।