
Diwali puja
नई दिल्ली। इस साल दिवाली (Diwali 2020)14 नवंबर को मनाई जाएगी। लोग इस त्यौंहार को मनाने के लिए तैयरियों में लगे हुए है इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। क्योकि मां भगवती इन दिनों धरती पर विचरण करती है। शास्त्रों में भी कहा गया है जो लोग पूरे मन से मां देवी की भक्ति करते है मां खुद उनके द्वार पर आ जाती है। इसलिए यदि आप भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते है तो आज हम आपको दिवाली की रात किए जाने वाले कुछ ऐसे उपायों के बारे में बता रहे है। जिन्हें करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी और आपको पूरे साल धन की कमी नहीं होगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
दिवाली के दिन आप लक्ष्मी पूजन करते समय घर के सभी कमरे खोल दें। घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाए। इससे घर की सारी निगेटिविटी दूर हो जाएगी।
- दिवाली के दिन अलसी के तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें।
- दिवाली वाले दिन शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं। ध्यान रहें सभी चावल पूर्ण होने चाहिए। खंडित चावल न हो। ये काम मंदिर में ही करें।
- दिवाली पर महालक्ष्मी के पूजा करने के दौरान पीली कौड़ियां सामने रखें। इससे धन संबंधी सभी परेशानी दूर होगी।
- लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ जरूरी रखें और पूजा के बाद इसे अपने तिजोरी में रखें।
- दीपावली के दिन झाड़ू खरीदना काफी शुभ होता है। पूरे घर की सफाई नई झाड़ू से करें। जब झाड़ू का काम न हो तो उसे छिपाकर रखें।
Published on:
05 Nov 2020 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
