14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dreams: सपने में इन चीजों के दिखाई देना का मतलब है कि आपके घर जल्द आने वाला है पैसा

Dreams: सपने में कभी आप किसी छोटे बच्चे को ठुमक-ठुमक कर चलते हुए देख लें, तब भी आपके लिए खुश होने वाली बात है, क्योंकि यह आपको भविष्य में धन प्राप्ति का संकेत देता है।

2 min read
Google source verification
dreams, dream astrology, swapan shastra, money dream, money dream

सपने में इन चीजों के दिखाई देना का मतलब है कि आपके घर जल्द आने वाला है पैसा

सोते समय सपना देखना एक स्वाभाविक सी बात है। हर व्यक्ति नींद में कोई न कोई स्वप्न देखता ही है। वो सपने भी कई तरह के हो सकते हैं। कई सपने आपको उठने के बाद याद रहे जाते हैं, कई नहीं। शास्त्रों में माना गया है कि हर स्वप्न का कोई न कोई मतलब होता है। आपको निद्रा में दिखाई देने वाले सपने अच्छे और बुरे दोनों तरह के हो सकते हैं। कई बार तो व्यक्ति सपने में कोई डरावनी चीज देखकर इतना डर जाता है कि तुरंत ही भय के कारण उसकी आँख खुल जाती है। और कई बार कुछ सपनों का सम्बन्ध आपके भविष्य से भी हो सकता है।

आज हम आपको उन सपनों के बारे में अवगत करने जा रहे हैं, जिनके दिखाई देने का मतलब है कि आपको भविष्य में धन मिलने का योग हो सकता है। यानी कि स्वप्न में केवल पैसे दिखाई देने पर ही धन मिलने का संकेत नहीं होता, बल्कि इसके अतिरिक्त दिखाई देने वाले सपनों का सम्बन्ध भी आपकी आर्थिक स्थिति से हो सकता है। तो अब आइये जानते हैं उन सपनो के बारे में...

1. अगर आपको सोते समय सपने में कभी यह दिखाई दे कि आप किसी अन्य व्यक्ति को चेक काटकर दे रहे हैं, तो इसका अर्थ आपको धन मिल सकता है।

2. अपार धन-संपत्ति का योग तब भी बनता है, जब कोई व्यक्ति सपने में गेंहू या संतरा देख ले।

यह भी पढ़ें: इन 7 लोगों को नींद से जगाने की न करें गलती, नहीं तो पड़ जाएंगे मुश्किल में...

3. सपने में कभी आप किसी छोटे बच्चे को ठुमक-ठुमक कर चलते हुए देख लें, तब भी आपके लिए खुश होने वाली बात है, क्योंकि यह आपको भविष्य में धन प्राप्ति का संकेत देता है।

4. इसके अलावा, यदि आपको कभी सपने में मुकुट, मोती या हार भी दिखाई दे, तो आपके घर में मां लक्ष्मी विराजमान होती हैं।

5. सपनों में वर्षा होती हुई दिखाई देने पर भी किसी कार्य में धन लाभ का योग बनता है।

6. अगर कोई व्यक्ति सपने में दूध, दही खाना या फिर बाजार से दूध, दही जैसी चीजें खरीदता हुआ दिखाई देता है, तो उस व्यक्ति की किस्मत खुलने वाली है। क्योंकि इसका मतलब हो सकता है कि आपको कहीं से लक्ष्मी हाथ लगने वाली है।

7. अगर किसी इंसान को कभी स्वप्न में भगवान शिव का मंदिर या फिर सूर्य, चन्द्रमा का प्रकाश दिखाई दे, तब भी धन प्राप्ति का योग बनता है।

8. सोते समय सपने में कभी समंदर या किसी तालाब में भरा हुआ पानी दिखाई दे, तब भी आपको रास्ते में अचानक पैसे मिल सकते हैं।