15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीआरआई ने वन्यजीवों की तस्करी का किया पर्दाफाश

राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने राजस्थान के राजसमंद जिले में वन्यजीवों की तस्करी का पर्दाफाश किया। यहां से टीम ने आरोपियों के पास से तेंदुए के नाखून बरामद किए।

less than 1 minute read
Google source verification
DRI action

डीआरआई की टीम ने राजस्थान में तस्करी का पर्दाफाश कर तेंदुए के नाखून बरामद किए।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई ) ने राजस्थान के राजसमंद जिले में एक संगठित वन्यजीव तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो तेंदुओं की खाल और 18 तेंदुओं के नाखून जब्त किए हैं। यह कार्रवाई डीआरआई की खुफिया जानकारी और गुजरात सीआईडी (क्राइम) के इनपुट के आधार पर की गई।

डीआरआई के अधिकारियों ने विशेष ऑपरेशन चलाकर तेंदुओं की खाल का अवैध कारोबार करने वाले पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया। आरोपियों ने जब्त सामान को जांच के लिए राजस्थान वन विभाग को सौंप दिया है। तेंदुओं के खाल और नाखूनों जैसे किसी भी हिस्से की बिक्री, खरीद, कारोबार या स्वामित्व पर प्रतिबंध है।

डीआरआई की टीम ने पहले चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनसे एक तेंदूए की खाल और 18 तेंदुओं के नाखून जब्त किए गए। इन आरोपियों की पूछताछ के दौरान अधिकारियों को 30 किलोमीटर दूर जंगल के बाहरी इलाके में एक और तेंदूए की खाल के व्यापार की योजना के बारे में विशेष जानकारी मिली। बाद में डीआरआई की टीम ने एक और संदिग्ध को दूसरे समूह के विक्रेताओं को एक निर्दिष्ट स्थान पर लाने के लिए इस्तेमाल किया। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के प्रयासों का विरोध किया लेकिन डीआरआई की टीम ने कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया और दूसरी तेंदुए की खाल

बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।