Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूसलाधार बारिश से कन्या छात्रावास में घुसा पानी, आनन-फानन में प्रशासन ने छात्राओं से खाली कराया छात्रावास

24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर पवई. क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। जल स्तर बढऩे से सुबह करीब ११ बजे ही प्रशासन ने कन्या छात्रावास को खाली करा लिया। छात्राओं को कलेही माता मंदिर के पास बने सावर्जनिक भवन में भोजन कराने के […]

2 min read
Google source verification
घर में फंसे पांच परिवारों को ट्यूब और लकड़ी की नाव बनवाकर रेस्क्यू करा शेल्टर होम भेजा।

घर में फंसे पांच परिवारों को ट्यूब और लकड़ी की नाव बनवाकर रेस्क्यू करा शेल्टर होम भेजा।

24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर

पवई. क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। जल स्तर बढऩे से सुबह करीब ११ बजे ही प्रशासन ने कन्या छात्रावास को खाली करा लिया। छात्राओं को कलेही माता मंदिर के पास बने सावर्जनिक भवन में भोजन कराने के बाद यहां से प्रशासन ने छात्राओं सेमरिया छात्रावास में ठहरने का प्रबंध किया है। रविवार की सुबह कटनी-पन्ना मुख्य मार्ग चमरहा नाला एवं दमोह-सतना मार्ग के कलेही पुल के ऊपर पानी आ जाने से बंद हो गए। प्रशासन द्वारा मार्ग को बेरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया। इससे इन मार्गों से आवागमन नहीं हो सका।
घरों में घुटनों तक पानी भर गया।
तहसीलदार प्रीति पंथी एवं थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने लोगों को समझाइश देकर शेल्टर होम (मंगलभवन भिजवाया) वहीं चमरहा नाला के पास घर में फंसे पांच परिवारों को ट्यूब और लकड़ी की नाव बनवाकर रेस्क्यू करा शेल्टर होम भेजा। साथ ही प्रशासन द्वारा नदी नालों के किनारे बसे ग्रामों में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुनादी करते हुए रुकने की व्यवस्था की जा रही है। बारिश अभी भी जारी है मौके पर एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, तहसीलदार प्रीति पंथी, थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी सहित राजस्व एवं पुलिस अमला मौजूद है।
बाढ़ की चपेट में पूरा शाहनगर क्षेत्र
शाहनगर. जिले में 48 घंटे से हुई बारिश से बाढ़ के हालात हो गए हैं। पूरे शाहनगर क्षेत्र में रविवार को दिनभर बाढ़ जैसे हालात रहे। शाहनगर-बोरी मार्ग बंद होने से सैकड़ों गांव प्रभावित रहे। शाहनगर-सारंगपुर-कल्दा मार्ग भी अलोनी नदी का जल स्तर बढऩे के कारण बंद रहा। कूपना घाट पर सड़क के ऊपर लगभग 10 फीट पानी बह रहा है। वहीं कई जगह पर देखा जा रहा है की लोग रपटा पुलिया के ऊपर पानी होने पर भी वाहनों को निकाल रहे है। कई गांवों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा। कांग्रेस नेता अनिल तिवारी ने प्रभावित गांवों का दौरा कर प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया।
मुडवारी पवई मार्ग बंद
मुड़वारी. लगातार 24 घंटे से बारिश होने से केन नदी का जलस्तर बढऩे से क्षेत्र के घोड़ासर गांव में पानी भर गया। कुछ पंचायत के दो-तीन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। लोगों की फसलें बर्बाद हो चुकी है अभी भी बारिश जारी है।
हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद
बाढ़ के कारण जिले के पवई, शाहनगर, अमानगंज, मोहंद्रा, सिमरिया, सुनवानी क्षेत्र में बोई गई हजारों हेक्टेयर की फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई। इससे किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। जिला प्रशासन से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराए जाने की मांग भी की गई है।
पाठा नाला, बिघरा पुल के ऊपर पानी
अमानगंज के पास पंडवन में सात नदियों का संगम है। जिले के प्रमुख नदियां केन, व्यारमा, पतने और मिढ़ाकर में बाढ़ का असर अमागनंज क्षेत्र में भी साफ दिखाई दे रहा है। क्षेत्र के चारों तरफ तेज बारिश से पाठा नाला के ऊपर पानी बहने से उक्त मार्ग से रात से ही आवागमन बंद हो गया था। वहीं तिघरा और तेघरा-भड़ार के पुल के ऊपर भी पानी होने के कारण ये भी मार्ग ठप रहा। कई जगह गांव में भी पानी घुस गया है । जिससे आम जनमानस को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन एवं बचाव दल सक्रिय है और फंसे हुए लोगों की मदद में लगे हुए हैं।
सुनवानी कला के बड़े नाले में लगा जाम
रातभर की बारिश के कारण से सुनवानी से अमानगंज के बीच सुनवानी नाला के ऊपर पानी होने से कोई भी वहां नहीं आ जा सका । इसी तरह से अमानगंज से सुनवानी मार्ग भी प्रभावित रहा।