21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेती के उन्नत तकनीकों से बढ़ेगी आय: आकाश चौरसिया

राजघाट रोड स्थित एक्सीलेंस कॉलेज के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा संधारणीय कृषि एवं बहुस्तरीय खेती प्रणाली विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। मुख्यअतिथि आकाश चौरसिया ने खेती की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Aug 31, 2024

एक्सीलेंस कॉलेज में मेव्याख्यान

एक्सीलेंस कॉलेज में मेव्याख्यान

एक्सीलेंस कॉलेज के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा संधारणीय कृषि एवं बहुस्तरीय खेती प्रणाली विषय पर व्याख्यान का आयोजन

सागर. राजघाट रोड स्थित एक्सीलेंस कॉलेज के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा संधारणीय कृषि एवं बहुस्तरीय खेती प्रणाली विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। मुख्यअतिथि आकाश चौरसिया ने खेती की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैविक खेती से कैसे आय के संसाधनों को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बहुस्तरीय खेती ( 5 प्रकार की फसलें एक साथ) के 370 सफल मॉडल राष्ट्रीय स्तर तक प्रस्तुत किए हैं।
प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी के संरक्षण एवं समन्वयक डॉ. रश्मि दुबे के सहयोग से व्याख्यान का आयोजन किया गया। संयोजक वनस्पति शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिमा खरे ने स्वागत भाषण दिया। संचालन डॉ. अमिता श्रीवास्तव एवं आभार अमिता विश्वकर्मा ने माना। कार्यक्रम में डॉ. रेनूबाला शर्मा, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. पद्मा आचार्य, डॉ. एएच अंसारी, डॉ. ए बोहरे, डॉ. दीपा खटीक, नरगिस खान एवं सपना राजौरिया आदि मौजूद रही।